HONOR Magic 7 Pro Launch: ऑनर ने चीन में अपने नए Magic 7 Series को लॉन्च किया। इस लाइनअप में दो मॉडल- HONOR Magic 7 और Magic 7 Pro शामिल है। हम पहले ही बेस वेरिएंट- HONOR Magic 7 को कवर कर चुके हैं। यहां हम HONOR Magic 7 Pro के बारे में बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं।
HONOR Magic 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.8 इंच का FHD+ OLED क्वाड-कर्व डिस्प्ले है, जो 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 5000 निट्स तक है और इसमें 4320Hz हाई-फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ HONOR Rhino Glass का एडवांस्ड प्रोटेक्शन दी गई है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी स्पीड 4.32GHz तक है और Adreno 830 GPU दिया गया है। इसमें 12GB और 16GB RAM ऑप्शन्स के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के वेरिएंट्स उपलब्ध हैं।
जबरदस्त कैमरा
ऑनर के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कैमरा सेटअप है। इसमें पीछे 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 200MP का 3x टेलीफोटो कैमरा है। टेलीफोटो कैमरा में 100x डिजिटल जूम और OIS का सपोर्ट है। HONOR Magic 7 Pro में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा और एक TOF 3D डेप्थ कैमरा भी है।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5850mAh की बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह फोन IP68+ रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है।
HONOR Magic 7 Pro की कीमतें इस प्रकार हैं:
- 12GB+256GB: 5699 युआन (लगभग 67,250 रुपए)
- 16GB+512GB: 6199 युआन (लगभग 73,150 रुपए)
- 16GB+1TB: 6699 युआन (लगभग 79,065 रुपए)
यह स्मार्टफोन 8 नवंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।