Honor Magic 8: 6.59-इंच OLED डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल

Honor Magic 8: Honor जल्द ही अपनी पॉपुलर Magic सीरीज लाइनअप में एक नया हैंडसेट जोड़ने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस साल अक्टूबर में Honor Magic 8 को लॉन्च कर सकता है। सीरीज की लॉन्चिंग से पहले प्रमुख फीचर्स हील का हो चुके हैं। इससे अपकमिंग फोन की डिस्प्ले और डिजाइन के फीचर्स का खुलासा हो गया है। यहां हम इस आगामी फोन की अब तक सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
Honor Magic 8 सीरीज़: लीक डिटेल्स
टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, एक प्रमुख स्मार्टफोन इटरेशन अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने ब्रांड का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया, लेकिन उनके Weibo पोस्ट में इस्तेमाल किया गया इमोजी Honor के Magic 8 सीरीज़ की ओर इशारा करता है।
लीक के मुताबिक, डिवाइस में 6.59-इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इस नए पैनल की एक प्रमुख खासियत इसके सभी चारों किनारों पर बेहद संकीर्ण बेजल्स होंगे, जिनका BM (ब्लैक मैट्रिक्स) बॉर्डर 1 मिमी से भी कम होगा, हालांकि जब इसे डिवाइस में एकीकृत किया जाएगा तो यह थोड़ा बढ़ सकता है।
ये भी पढ़े-ः Oppo Enco Buds 3 Pro जल्द होंगे लॉन्च: 54 घंटे की बैटरी के साथ मिलेगा Bass Boost साउंड; देखें डिटेल
इसके अलावा, स्क्रीन का फ्लैट डिज़ाइन होगा, जिसमें बड़े R-कॉर्नर राउंडिंग होंगे, जिससे इसका एक अलग एस्थेटिक लुक मिलेगा। R-कॉर्नर से तात्पर्य स्क्रीन के गोल कोनों की त्रिज्या से है। इस संदर्भ में, बड़े R-कॉर्नर का मतलब है कि स्क्रीन में अधिक स्पष्ट, चिकने मोड़े हुए कोने होंगे, न कि तेज़ किनारे।
डिवाइस का सटीक नाम अभी ज्ञात नहीं है। संभवतः, ब्रांड Honor Magic 8 की स्क्रीन साइज को 6.78-इंच से घटाकर 6.59 इंच कर सकता है, जैसा कि Honor Magic 7 में था। उदाहरण के लिए, Honor Magic 7 Pro में भी 6.78-इंच की स्क्रीन है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS