Logo
Honor Magic Vs 3: ऑनर ने अपने नए Magic Vs 3 फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप है और स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 80,569 रुपए है। आइए इस फोल्डेबल फोन के बारे में जानते हैं सबकुछ।

Honor Magic Vs 3: ऑनर ने आखिरकार आज अपने नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Honor Magic Vs 3 है। इसके साथ ही कंपनी ने Magic V3 से भी पर्दा उठा दिया है। ये दोनों डिवाइस पिछले साल के Magic Vs2 और Magic V2 के उत्तराधिकारी के रूप में आए हैं। दोनों डिवाइस अपने पिछले मॉडल की तुलना में नए डिजाइन और काफी अपग्रेड किए गए स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। यहां हम Honor Magic Vs 3 को कवर कर रहे हैं।

Honor Magic Vs 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो Honor Magic Vs 3 में एक स्लिम प्रोफाइल है जो फोल्ड होने पर 9.7mm पतला है और खुलने पर 4.65mm पतला है। इसका वजन केवल 229 ग्राम है।

बैक पैनल में एक फैला हुआ आयताकार कैमरा आइलैंड है जो ब्लैक और सिल्वर कलर में है जो डुअल-टोन लुक देता है।पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोल्डेबल फोन ब्रांड के लुबन टाइटेनियम हिंज और शील्ड स्टील से लैस है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ऑनर के इस फोल्डेबल में 6.43 इंच का कर्व्ड AMOLED आउटर डिस्प्ले है, जिसके फ्रंट में पतले बेजल हैं, जिसका रेजोल्यूशन 2,376 x 1,060 पिक्सल और 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें इनर डिस्प्ले 7.8 इंच की है, जो 2,344 x 2,156 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। दोनों स्क्रीन में 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट है और HDR विविड को सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप
कैमरे के मामले में, Honor Magic Vs 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का मेन कैमरा, 40MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल और 50x डिजिटल जूम के साथ 8MP का पेरिस्कोप यूनिट शामिल है। प्राइमरी और पेरिस्कोप लेंस OIS को सपोर्ट करते हैं। आउटर और इंटरनल स्क्रीन में सेल्फी के लिए 16MP और 8MP सेंसर हैं।

यह भी पढ़ेंः Unisoc Tiger T603 के साथ जल्द लॉन्च होगा itel A80, कीमत होगी बेहद कम

Honor Magic Vs 3 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोल्डेबल फोन को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी यूनिट है जो 66W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस मैजिकओएस 8.0 पर चलता है जिसमें स्प्लिट स्क्रीन के साथ कई फीचर्स हैं।

Honor Magic Vs 3 कीमत और उपलब्धता
ऑनर मैजिक Vs 3 को चीन में तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें बेस- 12GB + 256GB वेरिएंट लिए कीमत CNY 6,999 (लगभग 80,569 रुपए) है। जबकि, 12GB + 512GB और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 7,699 (लगभग 88,620 रुपए) और CNY 8,699 (लगभग 1,00,130 रुपए) है। इसकी सेल 19 जुलाई से शुरू होगी। यह मुड़ने वाला फोन किलियन स्नो, टुंड्रा ग्रीन और वेलवेट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

5379487