HONOR Magic7 RSR Porsche Design: HONOR ने अपनी Magic7 सीरीज के नए मॉडल Magic7 RSR Porsche Design को चीन में लॉन्च किया है। यह डिवाइस Porsche के क्लासिक डिजाइन से प्रेरित है और इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। खास बात यह है कि इसमें 24GB तक की रैम और 1TB स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।

डिजाइन और सिक्योरिटी
HONOR Magic7 RSR Porsche Design में NanoCrystal Shield प्रोटेक्शन दिया गया है, जो डिस्प्ले को स्क्रैच और गिरने से 10 गुना ज्यादा सुरक्षित बनाता है। यह फोन IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस फोन में 6.8-इंच का FHD+ OLED क्वाड-कर्व स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 5850mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: आ रहा है वनप्लस का दूसरा फोल्डेबल फोन, लॉन्च डेट और फीचर्स लीक

पीछे की तरफ हेक्सागोनल कैमरा आइलैंड में 3 कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, जो 100x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। पेरिस्कोप सिस्टम में 1Glass+5Plastic लेंस ग्रुप, ड्यूल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मोटर और 1200 LiDAR सेंसर का उपयोग किया गया है, जो लंबी दूरी पर भी फोकस को बेहतर बनाता है।

कीमत और उपलब्धता
HONOR Magic7 RSR Porsche Design दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 16GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 7,999 (₹93,270) और 24GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 8,999 (₹1,04,905) रखी गई है। यह स्मार्टफोन चीन में 24 दिसंबर 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।