Honor MagicBook Art 14: टेक ब्रांड हॉनर ने यूरोपीय मार्केट में अपना नया लैपटॉप Honor MagicBook Art 14 को पेश किया है। यह डिवाइस AI फीचर्स से लैस है, जो बेहतरीन यूजर्स एक्सपीरियंस का वादा करता है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप  एक बार चार्ज करने पर 15.22 घंटे तक का वीडिया प्लेबैक दे सकता है। इस लैपटॉप का आकर्षक डिज़ाइन, एआई-पावर्ड फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ़ अन्य सभी से अलग बनाता है। 

इस लैपटॉप का आकर्षक डिज़ाइन, एआई-पावर्ड फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ़ अन्य सभी से अलग बनाता है। यहां हम इस लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें.. 

शानदार डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी लाइफ़
मैजिकबुक आर्ट 14 में Snapdragon X Elite प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 14.6 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसमें शानदार 3.1K रिज़ॉल्यूशन और 97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है जो देखने के शानदार अनुभव के लिए है। हॉनर का OS टर्बो 3.0 बैटरी लाइफ़ को ऑप्टिमाइज़ करता है, जो एक बार चार्ज करने पर 15.22 घंटे तक 1080p वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेः- HONOR की बड़ी चाल: 20 हजार की रेंज में लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी

एआई पावर के साथ स्लिम और लाइटवेटेड 
इस लैपटॉप का वज़न सिर्फ़ 1 किलोग्राम है, जो इसके इंटेल काउंटपार्ट से भी हल्का है। यह काफी स्लिम बॉडी के साथ आता है, जिसकी मोटाई केवल 10 मिमी है। डिवाइस चिपसेट 12 कोर तक और 4.0GHz की टॉप स्पीड देता है, जिसे 32GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

लैपटॉप AI को प्राथमिकता देता है, इसके AI-एन्हांस्ड NPU में मुश्किल कार्यों को संभालने में दक्षता के लिए AI कंप्यूटिंग पावर के 45 TOPS तक की पेशकश की जाती है। इस AI तकनीक का उपयोग कैमरा फीचर्स के साथ भी किया गया है, जो स्मार्ट सब्जेक्ट ट्रैकिंग, मैग्नेटिक रिमूवल के माध्यम से प्राइवेसी सेफ्टी और बैकग्राउंड ब्लरिंग प्रदान करती है।

ये भी पढ़ेः- AirPods Pro 2 पर बंपर छूट: ₹4,000 के डिस्काउंट के साथ तुरंत करें ऑर्डर; Reliance Digital पर मिल रहा ऑफर

प्राइवेसी और सुविधाएँ
यह डिवाइस यूनिक डिटैचेबल मैग्नेटिक वेबकैम यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता देता है। उपयोगकर्ता आसानी से कैमरा हटा सकते हैं और उपयोग में न होने पर सुरक्षा के लिए इसे स्टोर कर सकते हैं।

Honor MagicBook Art 14  की कीमत 
MagicBook Art 14 वर्तमान में Honor के जर्मन वेब स्टोर पर 32GB RAM/1TB SSD कॉन्फ़िगरेशन में Starry Grey फ़िनिश के साथ €1,699 (लगभग 1,51,962 रुपए ) में उपलब्ध है। डिवाइस पर €200 (करीब 16,942 रुपए) का डिस्काउंट कूपन भी मिल रहा है।