Honor Pad 9 Sale Starts In India: ऑनर ने MWC 2024 इवेंट के दौरान पैड 9 टैबलेट को लॉन्च किया था। शुरुआत में इस टैबलेट को यूके और आयरलैंड जैसे बाजारों में उपलब्ध करा गया था। अब, ब्रांड ने इस टैबलेट को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में अगर आप ऑफिस का काम, गेम खेलने, ऑनलाइन पढ़ाई सहित अन्य कार्यों के लिए बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट की तलाश कर रहे हैं तो Honor Pad 9 आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह हर मामले में बेस्ट है। आइए इसके स्पेक्स, कीमत और ऑफर पर एक नजर डालते हैं।
Honor Pad 9 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ऑनर पैड 9 में 12.1 इंच बड़ी TFT LCD स्क्रीन है, जो 2560 x 1600 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हुड के तहत, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस मॉडल एंड्रॉयड 13 ओएस आधारित मैजिकओएस 7.2 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है।
इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी 8,300mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी दावा करती है कि यह बेहतरीन बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। ऑनर पैड 9 टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर है।
यह भी पढ़ेंः 120Hz AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंशन 7200 से लैस Vivo T3 5G की सेल शुरू, मिल रही 2000 रुपए की तत्काल छूट
अन्य खासियतों की बात करें तो आपको ऑनर पैड 9 में 8 स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और एक मेटालिक बॉडी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। कुल मिलाकर ऑनर का यह नया टैबलेट हर मामले में बेस्ट है। अब, आइए इसकी कीमत भी जान लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः Elon Musk ने X यूजर्स को FREE में प्रीमियम सर्विस देने का किया ऐलान; जानें डिटेल
Honor Pad 9 की कीमत और ऑफर
कंपनी ने ऑनर पैड 9 की भारतीय बाजार में कीमत 24,999 रुपए रखी है, लेकिन शुरुआती ऑफर के तौर पर इसे 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। टैबलेट के साथ ऑनर ब्लूटूथ कीबोर्ड फ्री मिल रहा है। इच्छुक ग्राहक ऑनर के इस टैबलेट को अमेजन इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।