गेमर्स की मौज: HONOR ने लॉन्च किया 144Hz डिस्प्ले, 8 स्पीकर्स और Dimensity 8350 चिपसेट वाला पावरफुल गेमिंग टैबलेट, जानें कीमत

HONOR Pad GT Tablet: ऑनर ने चीन में अपना नया हाई-एंड गेमिंग टैबलेट Pad GT लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 11.5-इंच के 2.8K रेजोल्यूशन वाले 144Hz डिस्प्ले, मीडियाटेक Dimensity 8350 चिपसेट और 8 स्पीकर्स के साथ आता है, जो गेमर्स के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। यह टैबलेट दिखने में भी काफी आकर्षक है और इसकी कीमत बजट में है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं सबकुछ।
HONOR Pad GT के फीचर्स
- 11.5-इंच 2.8K (2800×1840) 144Hz डिस्प्ले – IMAX Enhanced, 240Hz टच सैंपलिंग, 500 निट्स ब्राइटनेस
- मीडियाटेक Dimensity 8350 Extreme एडिशन – HONOR Turbo X सपोर्ट के साथ स्मूथ गेमिंग
- 10,100mAh बैटरी – 66W फास्ट चार्जिंग
- 8 स्पीकर्स – स्पेशियल ऑडियो पोजिशनिंग, बेस बूस्ट
- 22,000mm² हीट डिसिपेशन – गेमिंग के दौरान 10°C तक कम तापमान
- MagicOS 9.0 (Android 15) – AI नोट्स, फ्री विंडो मोड, गेम कंट्रोलर सपोर्ट
HONOR Pad GT: कलर और प्राइस
चीन में इस टैबलेट को ब्लू, ग्रे और व्हाइट जैसे कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत वेरिएंट्स के अनुसार इस प्रकार है:
- 8GB+128GB: 1899 युआन (लगभग ₹22,180)
- 8GB+256GB: 2199 युआन (लगभग ₹25,685)
- 12GB+256GB: 2499 युआन (लगभग ₹29,190)
- 12GB+512GB: 2799 युआन (लगभग ₹32,695)
लॉन्च ऑफर: सभी वेरिएंट्स पर 200 युआन (लगभग ₹2,300) की छूट।
फिलहाल इसकी भारतीय लॉन्चिंग के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस टैबलेट को अन्य बाजारों में पेश करेगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS