Logo
Honor Pad X8a: हॉनर ने भारत में अपना नया टैबलेट Pad X8a को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में 8300mAh बैटरी और 11 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती हैं।

Honor Pad X8a launched: हॉनर ने भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट टैबलेट Pad X8a को लॉन्च कर दिया है। यह किफायती डिवाइस कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करता है जो इसे बजट के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती हैं। यह लॉन्च IFA बर्लिन 2024 शो में ब्रांड की कई नई घोषणाओं के बीच हुआ है।

Honor Pad X8a के स्पेसिफिकेशन:
Honor Pad X8a में 1200 x 1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 11-इंच FHD 90 Hz डिस्प्ले है, जो शार्प और वाइब्रेंट व्यू प्रदान करता है। परफ़ॉर्मेंस के लिए टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे ये एक पावरफुल परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। साथ ही स्टोरेज के लिए टैबलेट में 4GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलती हैं।

ये भी पढ़ेः- मैट LCD डिस्प्ले और Helio G99 प्रोसेसर वाला TCL NXTPAPER 14 टैबलेट लॉन्च, देखें कीमत 

डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी 8300mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक और 85 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक दे सकती है। टैबलेट का स्लीक डिज़ाइन, 7.25 मिमी पतला और 495 ग्राम वजनी, इसे इधर-उधर ले जाना आसान बनाता है।

ये भी पढ़े-ः गणेश चतुर्थी पर WhatsApp स्टिकर भेजकर दोस्तों और परिवार को दें बधाई, ऐसे करें डाउनलोड

Android 14 पर चलने वाला, पैड X8a एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए क्वाड स्पीकर से लैस है। टैबलेट 8 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें एक निःशुल्क फ्लिप कवर शामिल है।

Honor Pad X8a की कीमत 
हॉनर ने लेटेस्ट पैड X8a को भारत में 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है, जो इसे टैबलेट बाजार में एक प्रतिस्पर्धी मूल्य प्रस्ताव बनाता है। किफायती कीमत पर आने वाला यह टैबलेट उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन होगा जो एक सस्ता और अच्छा टैबलेट तलाश रहे हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487