Logo
Honor Play 9T Launch: ऑनर ने अपने नए- Honor Play 9T फोन को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन पावरफुल 6000mAh बैटरी और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत महज 11,826 रुपए है।

Honor Play 9T Launch: ऑनर ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Honor Play 9T को चीन में लॉन्च किया है। यह फोन पावरफुल बैटरी, शानदार कैमरा और किफायती कीमत के साथ आता है। ऐसे में अगर आप किफायती दाम पर एक नया धांसू स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनर प्ले 9T एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

ऐसे हैं Honor Play 9T के स्पेसिफिकेशन्स
Honor Play 9T में 6.77-इंच की TFT LCD स्क्रीन है, जो HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। डिवाइस को पावर देने वाला पावरफुल 6000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। जिसका मतलब है कि आपको इस फोन में कुल 20GGB तक रैम मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Vivo Y37 Pro फोन 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

कैमरे की बात करें, तो Honor Play 9T में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो 8x डिजिटल जूम की क्षमता के साथ आता है। इसके साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर है भी है, जो पोर्ट्रेट शॉट्स को और बेहतर बनाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें: TECNO POVA 6 Neo भारत में 11 सितंबर को हो रहा लॉन्च, Ai फीचर के साथ मिलेगा 108MP कैमरा

Honor Play 9T की कीमत और उपलब्धता
Honor Play 9T के बेस- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 11,826 रुपए) है। इसके अलावा 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,099 युआन (लगभग 13,010 रुपए) और 1,299 युआन (लगभग 15,378 रुपए) रखी गई है। चीन में यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, और ग्रीन में उपलब्ध है।

5379487