बाजार में आया 108MP कैमरा वाला Honor का नया 5G फोन, बैटरी और प्रोसेसर भी दमदार, जानें कीमत

Honor X50 Pro 5G
X
Honor X50 Pro 5G
Honor X50 Pro 5G Launch: बाजार में 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले नए स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। इस नए फोन को ऑनर ने लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor X50 Pro 5G है। इसमें कई धांसू फीचर्स मौजूद हैं।

Honor X50 Pro 5G Launch: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर (Honor) ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X50 Pro को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम, 108 मेगापिक्सल कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में पेश किया है और इसकी कीमत 2799 युआन (करीब 33 हजार रुपये) है। यह ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। उम्मीद है कि ऑनर अपने इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। फिलहाल आइए इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor X50 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ऑनर के इस नए स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट ऑफर करता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 5800 mAh की बैटरी दी गई है जो 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

मिलेगा 108 मेगापिक्सल का कैमरा
ऑनर के इस नए स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके कैमरा सेटअप है। कंपनी ने इस फोन में दो रियर कैमरा दे रही है जिसमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामल है। रात में फोटोग्राफी करने के लिए इसमें एलईडी फ्लैश लाइट की सुविधा भी मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित MagicOS 7.2 पर काम करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस. एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story