Logo
Honor X5b Series Launched: हॉनर ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली फोन Honor X5b और X5b Plus को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट फोन में 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलता है।

Honor X5b Series Launched: ह़ॉनर ने चुप-चाप से अपने दो नए बजट फ्रेंडली फोन Honor X5b और X5b Plus को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट फोन में 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलता है। यह दोनों डिवाइस MagicOS 8.0 के साथ नवीनतम Android 14 पर काम करते है। यहां हम इन लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें...

Honor X5b / X5b Plus के स्पेसिफिकेशन
दोनों फ़ोन में डिस्प्ले 6.56-इंच TFT LCD पैनल है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच और मानक 720 x 1612 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन है। दोनों फ़ोन में पीछे की तरफ़ डुअल कैमरा सिस्टम है। मानक X5b में 13MP का प्राइमरी सेंसर है, जबकि X5b Plus में f/1.8 अपर्चर वाला ज़्यादा प्रभावशाली 50MP का मेन शूटर है। दोनों मॉडल में सेकेंडरी 0.8MP सेंसर और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

ये भी पढ़ेः- Realme P1 Speed लॉन्च: 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा लैग-फ्री एक्सपीरियंस; देखें कीमत-फीचर 

हुड के नीचे, X5b सीरीज़ में MediaTek Helio G36 चिपसेट है। यह एक बजट SoC है जो सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और ब्राउज़िंग जैसे नियमित उपयोगों के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन भारी गेमिंग जैसे कार्यों के लिए इसके स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद न करें। सॉफ़्टवेयर के मोर्चे पर, यह Honor के स्वामित्व वाले MagicOS 8.0 के साथ नवीनतम Android 14 पर काम करता है। दोनों डिवाइस के बीच मुख्य अंतर स्टोरेज क्षमता के मामले में है। 

X5b में 4GB RAM के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज है, जबकि X5b Plus में स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया गया है, लेकिन मेमोरी 4GB ही है। दोनों फ़ोन 5,200mAh की बड़ी बैटरी से लैस हैं, जो दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त पावर का वादा करती है।

कीमत और उपलब्धता
X5b सीरीज़ फ़्लोइंग ब्लू और फ़्लोइंग ब्लैक में उपलब्ध है। कीमत एंट्री-लेवल डिवाइस के लिए अपेक्षित सीमा के भीतर है। बेस मॉडल X5b की कीमत  $78 USD (लगभग 6,554 रुपए) से शुरू होती है, जबकि X5b Plus की खुदरा कीमत  $106 USD (लगभग 8918 रुपए) है।
 

5379487