Honor X60 GT Launched: Honor चीन में लगातार फ्लैगशिप-ग्रेड फोन लॉन्च कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने 8,000mAh बैटरी से लैस Honor Power डिवाइस को मार्केट में उतारा था। इसी कड़ी में अब ब्रांड ने नया Honor X60 GT स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Snapdragon 8+ जनरेशन 1 जैसे पावरफुल प्रोसेसर से लैस है। फोन में पावर देने के लिए 6,300mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह फोन लगभग 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है। साथ ही डिवाइस में 50MP OIS भी मिलता है। आइए अब इस लेटेस्ट फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में जानें...
Honor X60 GT की लॉन्चिंग और कीमत
Honor ने चीन में एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है – Honor X60 GT। यह फोन एक पुराने लेकिन पावरफुल Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध है: Titanium Shadow Silver, Titanium Shadow Blue, और Phantom Night Black। इसके तीन वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः 1,799 युआन (लगभग ₹20,500), 1,999 युआन (लगभग ₹23,000), और 2,399 युआन (लगभग ₹27,500) हैं। हालांकि, इस फोन की अभी ग्लोबली मार्केट में उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ेः- 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Oppo K12s लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
Honor X60 GT के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Honor X60 GT में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2664 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन, 10-बिट कलर सपोर्ट, DCI-P3 वाइड कलर गैमट, 3840Hz PWM डिमिंग और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह फोन IP65 रेटेड है, यानी यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित है। इसकी मोटाई केवल 7.7mm है और वजन 193 ग्राम है।
फोन में Honor की Qinghai Lake बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित 6,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह फोन लगभग 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है। इसमें अधिकतम 16GB RAM और 512GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
ये भी पढ़े-ः Haier Gravity Series AC: भारत का पहला फैब्रिक फिनिश वाला AI क्लाइमेट कंट्रोल एसी लॉन्च, जानें कीमत
कैमरा और सॉफ्टवेयर
फोटोग्राफी के लिए Honor X60 GT में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS के साथ) और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 16MP का कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है। यह फोन Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर चलता है।
कनेक्टिविटी और सुरक्षा फीचर्स
फोन में डुअल-सिम 5G स्टैंडबाय, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।