Honor X60 Plus launched: Honor ने अपनी X सीरीज में विस्तार करते हुए Honor X60 Plus स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, पिछले साल ब्रांड ने X50-सीरीज़ के कुछ स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जैसे कि X50, X50 Pro, X50i, X50i+ और X50 GT थे। हालाँकि हॉनर ने पिछले साल X50 Plus लॉन्च नहीं किया था, लेकिन इस साल X60-सीरीज़ के पहले फोन के रूप में Honor X60 Plus को पेश किया है। यहाँ हम डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।
Honor X60 Plus के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Honor X60 Plus में 6.77-इंच की LCD स्क्रीन है जो 720 x 1610 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। आगे की तरफ़, इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके बैक पैनल में 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप है।
हॉनर X60 प्लस में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। हालाँकि यह एक मिड-रेंज फोन है, लेकिन इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक का UFS 3.1 स्टोरेज है। इसके अलावा, इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 35W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
X60 प्लस मैजिक ओएस-आधारित एंड्रॉइड 14 पर चलता है और इसमें 8 जीबी वर्चुअल रैम है। यह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाओं से लैस है। हैंडसेट का माप 166.9 x 76.8 x 8.24 मिमी और वजन 198 ग्राम है। अंत में, डिवाइस IP64-रेटेड धूल और पानी प्रतिरोध प्रदान करता है। इसके अलावा, डिवाइस ने ड्रॉप और स्क्वीज़ प्रतिरोध प्रमाणन के लिए स्विस एसजीएस 5-स्टार्ट रेटिंग पास की है।
Honor X60 Plus की कीमत
हॉनर एक्स60 प्लस चीन में दो स्टोरेज ऑप्शन में आया है, जैसे 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज। इन वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 1,499 युआन (~17,244 रुपए ) और 1,699 युआन (~19,545 रुपए ) हैं। यूजर्स को फोन में तीन कलर ऑप्शन- फैंटम नाइट ब्लैक, मून शैडो व्हाइट और वंडरलैंड ग्रीन मिलते हैं।
ये भी पढ़ेः- Redmi 12 5G: 50MP AI Dual कैमरा वाले रेडमी के इस धांसू फोन पर मिल रहा बंपर ऑफर, मात्र इतनी है कीमत