Honor X60i Price: ऑनर के LYN-AN00 मॉडल नंबर फोन को चीन की TENAA सर्टिफिकेशन मिला था। अब, वही डिवाइस चाइना टेलीकॉम के प्रोडक्ट लाइब्रेरी के डेटाबेस में अपने सभी स्पेसिफिकेशन और इमेज के साथ दिखाई दिया है। लिस्टिंग से पुष्टि होता है कि बाजार में आने पर डिवाइस का नाम Honor X60i होगा।
Honor X60i की क्या होगी कीमत?
लिस्टिंग के अनुसार, Honor X60i चीन में तीन रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन में आएगा, जैसे 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB। इन वेरिएंट की संभावित कीमत क्रमशः 1,699 युआन (लगभग 19,561 रुपए), 1,899 युआन (लगभग 21,864 रुपए) और 2,099 युआन (लगभग 24,167 रुपए) है।
Honor X60i फोन चीन में इस दिन होगा लॉन्च
लीक के मुताबिक, कंपनी फोन को चीनी बाजार में 26 जुलाई को लॉन्च कर सकती है। यह फैंटम नाइट ब्लैक, क्लाउड वॉटर ब्लू, मून शैडो व्हाइट और कोरल पर्पल जैसे कलर में उपलब्ध होगा।
Honor X60i के स्पेसिफिकेशन
डिजाइन की बात करें तो कहा जा रहा है कि Honor X60i का डायमेंशन 161.05 x 74.55 x 7.18mm है और इसका वजन 172 ग्राम है। इसमें 6.7 इंच का IPS LCD पैनल होगा जो 1080 x 2412 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा।
कैमरे की बात करें तो ऑनर के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Honor X60i में MediaTek MT6833P चिप है, जो डाइमेंशन 6080 SoC प्रतीत होता है। यह MagicOS 8.0-आधारित Android 14 पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Honor X60i स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किए गए Honor X50i के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों अपकमिंग डिवाइस के कुछ विवरण की आधिकारिक पुष्टि कर सकती है।