Honor X9b पर जबरदस्त छूट: Amazon से 4000 रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ करें ऑर्डर, चेक करें Offers Detail

Honor X9b Discount Offer: ऑनर ने इसी साल 15 फरवरी को भारत में एक पावरफुल स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसका नाम ऑनर एक्स 9 बी है। यह एक मिड-रेंज हेडसेट है, जिसमें की दमदार फीचर्स मिलते हैं।। लेकिन ग्राहकों के पास इस दौरान ऑनर एक्स 9 बी को लॉन्च प्राइस से 4 हजार रुपए सस्ते में खरीदने का मौका है। जी हां... यह फोन आपको 4 हजार रुपए कम दाम में मिलेगा। चलिए बताते हैं कैसे...
Honor X9b को 4 हजार रुपए सस्ते में खरीदने का मौका
ब्रांड ने Honor X9b को भारत में 25,999 रुपए की आधिकारिक कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन यह Amazon India पर इस समय सिर्फ 22,999 रुपए में खरीदने के लिए लिस्टेड है। यानी फोन पर पूरे 3 हजार रुपए की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं आप ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 1,000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इससे फोन पर कुल छूट की कीमत 4 हजार रुपए हो जाती है, जिसका लाभ लेकर आप इस फोन को 25,999 रुपए की जगह 21,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।

खास बात यह है कि इस समय एक्सचेंज डील भी चल रही है, जिससे इसकी कीमत 21,400 रुपए तक कम हो सकती है। हालांकि, आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन, एरिया और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करती है। इस बात की गारंटी नहीं होती है कि आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिले ही।
Honor X9b के क्या हैं स्पेसिफिकेशन?
स्पेसिफिकेश की बात करें तो Honor X9b में 6.79 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1920Hz PWM डिमिंग और 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है। यह एक 10-बिट पैनल है जिसमें सेल्फी शूटर के लिए पंच होल कटआउट है।
Honor X9b क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसे पावर देने वाला 5,800mAh की बड़ी बैटरी है, जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 2MP मैक्रो स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।
यह Android 13 OS आधारित MagicOS 7.2 कस्टम स्किन पर काम करता है। अन्य खासियतों में, आपोक इस फोन में डुअल सिम, 5G, डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GNSS, इन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर और USB टाइप-C जैसे फीचर्स मिलेंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS