वाट्सऐप अपने यूजर्स को नए-नए फीचर की सुविधा दे रहा है। अब इसमें एक और फीचर का नाम जोड़ लीजिए। दरअसल वाट्सऐप के प्रॉक्सी सपोर्ट से आपका ऐप बिना इंटरनेट के भी चलने लगेगा। कंपनी ने यह दावा भी किया है कि प्रॉक्सी सपोर्ट का यूज करने वालों को हाई लेवल प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स की कॉल्स और मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी। वाट्सऐप को प्रॉक्सी से जरिए एक्सेस करने के बाद भी आपके मैसेज और कॉल्स को कोई और एक्सेस नहीं कर पाएगा। 

कैसे Proxy से कनेक्ट करें 
इसके लिए आपका वाट्सऐप अपडेट होना चाहिए। लेटेस्ट वर्जन को ओपन करने के बाद आपको ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। यहां आपको सैटिंग का विकल्प मिलेगा। क्लिक करके आपको स्टोरेज और डाटा का विकल्प मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : ...जब पिंक साड़ी में क्लासरूम आई AI Teacher, स्टूडेंट से हाथ मिलाया; देखें पूरा Video

यहां क्लिक करने के बाद आपको प्रॉक्सी पर जाना होगा। अब आपको यूज प्रॉक्सी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सेट प्रॉक्सी पर टैप करना होगा और फिर एक प्रॉक्सी ऐड्रेस एंटर करना होगा। फिर आपको उस ऐड्रेस को सेव करना होगा। अगर ऐड्रेस एंटर करने के बाद आपको ग्रीन चेक मार्क नजर आ रहा है तो समझ लीजिए कि आप प्रॉक्सी नेटवर्क से नेटवर्क हो गए हैं।