AC Tips: 1 टन एसी रातभर चलाने से कितना बढ़ेगा बिजली बिल? बस 2 मिनट में करें खुद कैलकुलेट

AC Tips: गर्मी ने अपने तीखें तेवर दिखाना शुरू कर दिए है। ऐसे में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है, जो बेहद जरूरी भी हो गया है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि सिर्फ एक रात AC चलाने से आपका बिजली बिल कितना बढ़ सकता है? खासकर अगर आपके पास 1 टन का AC है और वो पूरी रात चलता है, तो ये जानना ज़रूरी है कि इसका असर आपके पॉकेट पर कितना पड़ेगा।
यदि आप भी अपने बिजली बिल का अंदाजा लगाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको एक ऐसी स्मार्ट टिप्स और फॉर्मूला बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप खुद सिर्फ 2 मिनट में इसका अंदाजा लगा सकते हैं। तो चलिए, जानें वो सिंपल कैलकुलेशन और गर्मी में कम बिजली बिल के साथ ठंडक पाने के स्मार्ट टिप्स...
ये भी पढ़े-ः AC Blast: गर्मियों में क्यों ब्लास्ट होते हैं एसी? जानिए क्या है असली वजह और जरूरी सावधानियां!
कैसे करें बिजली बिल का कैलकुलेशन?
AC से जुड़े बिजली खर्च का पता लगाने के लिए आपको सिर्फ कुछ आसान जानकारियों की जरूरत होगी:
- AC की टन क्षमता: (जैसे – 1 टन AC = करीब 1.2 kW पावर)
- रोज़ाना चलने का समय: (जैसे – 8 घंटे)
- बिजली रेट (per unit): ₹6 से ₹8 यूनिट के हिसाब से
- महीने में कितने दिन इस्तेमाल हो रहा है: (जैसे – 30 दिन)
फॉर्मूला:
बिल (₹) = Power (kW) × Hours/Day × Days/Month × Rate per unit (₹)
रातभर चलाने से कितनी बिजली करेगा यूज?
मान लीजिए आपके पास 1 टन का AC है , जिसकी पावर करीब 1.2 kW प्रति घंटा है। यदि आप एक दिन में औसतन 8 घंटे एसी चलाते हैं, तो इस हिसाब से आपको मंथली कजंम्पशन के लिए इन सभी को इस फॉर्मूले के अनुसार मल्टीप्लाई करना होगा। जैसे - बिल (₹) = पावर (kW) × घंटे × दिन (1.5× 8 × 30), इसका मतलब है कि आपके 1 टन वाले एसी ने पूरे महीने में कुल 360Kwh की बिजली इस्तेमाल की है।
ऐसे लगाएं बिजली बिल का अंदाजा
अब आप इसमें अपने शहर की बिजली की प्रति यूनिट कॉस्ट से गुणा कर दीजिए। उदाहरण के लिए आपके शहर में बिजली का रेट ₹8 प्रति यूनिट है, तो एसी का खर्च निकालने के लिए आपको इन दोनों का आपस में गुणा करना होगा।
फॉर्मूला- बिल = 1.2 × 8 × 30 × 8
= ₹2,304 प्रति महीना
यानि सिर्फ एक 1 टन AC के रातभर इस्तेमाल से आपका महीने का बिजली बिल ₹2,304 से ज्यादा आ सकता है।
स्मार्ट टिप्स: बिजली बिल बचाने के लिए
- AC को 24-25°C पर सेट करें – यह सबसे ऑप्टिमम टेम्परेचर होता है।
- सीलिंग फैन के साथ AC चलाएं – कूलिंग तेज़ होगी और टाइम कम लगेगा।
- रात को स्लीप मोड इस्तेमाल करें – जिससे पावर कंजंप्शन कम होगा।
- AC की समय-समय पर सर्विस कराएं – ताकि कूलिंग एफिशिएंसी बनी रहे।
- कमरों को एयरटाइट बनाएं – दरवाज़े-खिड़कियों की गैप को सील करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS