WhatsApp Features: आज के समय में व्हाट्सएप लाखों लोगों का चहेता मैसेंजिंग ऐप बन गया है। यूजर्स इसका बढ़ चढ़कर उपयोग कर रहे हैं। साथ ही व्हाट्सएप ने भी अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतरीन बनाने के लिए समय-समय पर अनोखे फीचर्स और अपडेट लाते रहता है। हालांकि, ऐप में कुछ ऐसी खामिया भी हैं, जो कुछ यूजर्स को निराश कर देता है। इन्हीं में से एक इसका मैसेज का रिकवर न होना।
प्लेटफॉर्म ऐसी कोई सुविधा नहीं देता है, जिससे एक यूजर्स द्वारा डिलिट किया गया मैसेज, दूसरा यूजर्स उसे दोबारा पढ़ सके। अगर आप भी इस सुविधा का न मिलने से निराश हैं, तो अब आप खुश हो जाइए। क्योंकि, हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स & ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज को भी दोबार पढ़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
पहला तरीका: क्लाउड बैकअप का इस्तेमाल करें
अगर आप एंड्रॉएड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो क्लाउड बैकअप के जरिए डिलीट हुए मैसेज आसानी से रिकवर कर सकते हैं। व्हाट्सएप हर दिन सुबह 2:00 बजे अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप लेता है। अगर आपने बैकअप फीचर को एक्टिवेट किया हुआ है, तो आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से वापस पा सकते हैं।
चैट हिस्ट्री को कैसे रिस्टोर करें?
- सबसे पहले व्हाट्सएप को Uninstall करें।
- गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को फिर से install करें।
- इंस्टॉलेशन के दौरान, जब रिस्टोर का विकल्प आए, तो उसे टैप करें।
- आपका सारा बैकअप डेटा रिस्टोर हो जाएगा, जिसमें डिलीट हुए मैसेज भी शामिल होंगे।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपके फोन में वही गूगल अकाउंट और फोन नंबर लॉगिन हो, जिससे बैकअप लिया गया है।
दूसरा तरीका: नोटिफिकेशन लॉग का उपयोग करें
एंड्रॉइड के "नोटिफिकेशन लॉग" फीचर से भी डिलीट हुए मैसेज को दोबारा देखा जा सकता है। हालांकि, यह तभी संभव है जब उस मैसेज का नोटिफिकेशन आपको मिला हो।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप ने पेश किए नए कॉलिंग फीचर्स, मिलेंगी ये सुविधाएं
नोटिफिकेशन लॉग ऐसे करें एक्सेस
- होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें और विजेट्स ऑप्शन चुनें।
- सेटिंग्स विजेट पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन लॉग का चयन करें और इसे होम स्क्रीन पर जोड़ें।
- विजेट पर टैप करें और आपके सभी पुराने नोटिफिकेशन दिखने लगेंगे।
तीसरा तरीका: थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करें
अगर ऊपर दिए गए तरीके काम नहीं करते, तो आप थर्ड-पार्टी डेटा रिकवरी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। "डिस्कडिगर" सहित अन्य थर्ड पार्टी ऐप आपके डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज को स्कैन कर डिलीट हुए मैसेज रिकवर कर सकते हैं।
डिस्कडिगर ऐप का इस्तेमाल ऐसे करें
- गूगल प्ले स्टोर से "डिस्कडिगर" ऐप इंस्टॉल करें।
- ऐप ओपन करें और "बेसिक स्कैन" का सेलेक्ट करें।
- ऐप को आपके डिवाइस को स्कैन करने दें।
- व्हाट्सएप मैसेज का चयन करें और "रिकवर" पर क्लिक करें।