Huawei FreeBuds Pro 4 Launched Date confirmed: Huawei अपना नेक्स्ट-जेन ईयरबड्स FreeBuds Pro 4 को लेकर काफी समय से चर्चाओं में है। अब ब्रांड ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए इनकी लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। यह खुलासा एक वीबो (Weibo) पोस्ट के जरिए हुआ। इस पोस्ट के साथ टिपस्टर ने फ्रीबड्स प्रो 4 की एक फोटो भी शेयर की है। फोटो से बड्स की एक झलक सामने आई है, जिससे डिजाइन का खुलासा हुआ। य़ह बड्स कंपनी की HarmonyOS पर बेस्ड होंगे।
फोटो को देखने पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह ईयरबड्स FreeBuds Pro 3 से काफी मिलते-जुलते है। हालांकि कलर ऑप्शन और अन्य डिजाइन में आगे अपडेट किया जा सकता है। इस डिजाइन में सबसे खास अपडेट इन बड्स के किनारों और पीछे की तरफ ग्रिल पैटर्न शामिल है।
ये भी पढ़ेः- Xiaomi Launch Event 2024: रेडमी ला रहा धांसू स्मार्टफोन, वॉच और ईयरबड्स भी, देखें कब होंगे लॉन्च
टीज़र में बड्स को एक स्लीक ब्लैक-मेटालिक फ़िनिश में दिखाया गया है, जिसे गोल्ड हुवावे साउंड लोगो और बैक कवर स्टिक के चारों ओर एक बोल्ड गोल्ड रिम के साथ जोड़ा गया है। हुवावे 26 नवंबर को कंपनी के मेट ब्रांड फ़ेस्टिवल में फ्रीबड्स प्रो 4 लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस इवेंट में मेट 70 स्मार्टफोन सीरीज सहित अन्य नए गैजेट्स भी पेश किए जाएंगे। चलिए तब तक ब्रांड के पिछले साल रिलीज किए गए FreeBuds Pro 3 के फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
FreeBuds Pro 3 के फीचर्स
फिलहाल सिर्फ FreeBuds Pro 4 की लॉन्चिंग की पुष्टि की गई है। इसलिए अभी इन ब़ड्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में कम ही डिटेल सामने आई है। इसलिए इन बड्स के एक्सपेक्टेड फीचर्स के लिए FreeBuds Pro 3 के फीचर्स को देखना सही रहेगा।
ये भी पढ़ेः- गूगल क्रोम की टेंशन बढ़ाएगा OpenAI: ला रहा खुद का वेब-ब्राउजर, जानें कब होगा लॉन्च
बता दें, पिछली साल लॉन्च FreeBuds Pro 3 में एडवांस्ड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) 3.0 और किरिन A2 चिप है, जो प्रभावशाली 1.5Mbps लॉसलेस ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए पोलर कोड तकनीक का उपयोग करता है। यह बेहतर साउंड क्वालिटी, नॉइज़ रिडक्शन और बैटरी लाइफ़ भी प्रदान करता है। QuietCall 2.0 के साथ, ये ईयरबड्स कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करने में बेहतरीन हैं। बैटरी लाइफ़ के मामले में, FreeBuds Pro 3 एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक का प्लेबैक देता है, जो चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक बढ़ जाता है।
FreeBuds Pro 3 संभवतः इन फीचर्स पर आधारित होगा और नए AI फीचर्स भी पेश कर सकता है। आखिरकार, 2024 AI का साल रहा है।