HUAWEI FreeBuds Pro 4: जबरदस्त बास और 33 घंटे बैटरी के लाइफ के साथ धांसू ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

HUAWEI ने अपने नए TWS इयरबड्स FreeBuds Pro 4 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। ये ईयरबड्स 33 घंटे की बैटरी लाइफ और दमदार फीचर्स के साथ के साथ आते हैं।;

Update:2024-12-13 16:28 IST
HUAWEI FreeBuds Pro 4 दमदार फीचर्स के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च।HUAWEI FreeBuds Pro 4 Launched
  • whatsapp icon

HUAWEI FreeBuds Pro 4: HUAWEI ने अपने नए TWS इयरबड्स FreeBuds Pro 4 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। ये इयरबड्स डुअल ड्राइवर सिस्टम के साथ आते हैं, जो बास से लेकर ट्रेबल तक बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसके अलावा, एडवांस्ड AI नॉइस कैंसिलेशन और हाई-सेंसिटिविटी बोन-कंडक्टिंग माइक्रोफोन की मदद से यह बैकग्राउंड शोर को हटाकर क्लियर साउंड का अनुभव देता है।

HUAWEI FreeBuds Pro 4 के फीचर्स
FreeBuds Pro 4 में 11mm चार-मैग्नेट डायनेमिक यूनिट और माइक्रो-प्लेनर ट्वीटर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Hi-Res ऑडियो वायरलेस (LDAC) और अल्ट्रा-इमर्सिव स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी लाइफ भी काफी शानदार है। कंपनी दावा करती है कि यह ANC बंद होने पर 6.5 घंटे और केस के साथ कुल 33 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: 19 दिसंबर को लॉन्च होगा पावरफुल फोल्डेबल फोन, प्री-ऑर्डर शुरू

डिजाइन की बात करें तो यह इयरबड्स ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर्स में आते हैं। HUAWEI FreeBuds Pro 4 यूरोप में 199 यूरो और UAE में AED 749 की कीमत पर उपलब्ध है। यह जनवरी 2025 से Huawei की ऑनलाइन स्टोर्स और रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Similar News