Logo
Huawei Mate 70 Pro फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले एक लीक में इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स सामने आए हैं।

Huawei Mate 70 Pro: Huawei जल्द ही अपने Mate 70 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। एक लीक से लाइनअप के Mate 70 Pro स्मार्टफोन के डिजाइन और हार्डवेयर से जुड़ी जानकारियां सामने आई है। इस आगामी स्मार्टफोन में सबसे बड़ा बदलाव इसके पिछले हिस्से में देखने को मिला है।

TechBoilers द्वारा शेयर किए गए एक रेंडर के अनुसार, फोन में Mate 60 Pro की तरह सिग्नेचर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल तो बरकरार रखा गया है, लेकिन इस बार बाहरी ग्लास रिंग को थोड़ा मोटा कर दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश को अब रिंग के नीचे शिफ्ट किया गया है और एक नई इन्स्क्रिप्शन “AI-DC” को जोड़ा गया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैमरा सिस्टम में AI-पावर्ड इमेज प्रोसेसिंग फीचर शामिल हो सकता है, जिससे फोटो की क्वालिटी में और सुधार हो सकता है।

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Mate 70 Pro के हार्डवेयर में भी कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं और इसमें नई चिपसेट भी मिल सकती है। लीक के अनुसार, इस स्मार्टफोन में नया Kirin 9100 चिपसेट होने की संभावना है। हालांकि, इस SoC के बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि यह Huawei  Mate 60 Pro में उपयोग किए गए Kirin 9000S से बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: Itel सितंबर में लॉन्च करेगा मुड़ने वाला फीचर फोन, मिलेंगे अनेकों खास फीचर्स, चेक करें डिटेल

कैमरे में भी होगा सुधार
लीक के अनुसार, Mate 70 Pro का मेन कैमरा सेंसर 60MP का हो सकता है, जो कि Mate 60 Pro के 50MP सेंसर से एक अपग्रेडेड है। वहीं, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस में कोई बदलाव नहीं किए जाने की संभावना है।

फोन के फ्रंट कैमरे में भी बदलाव की उम्मीद है। आगामी स्मार्टफोन में 32MP के बजाय 48MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही, एडवांस फेसियल रिकग्निशन के लिए 3D ToF सेंसर भी शामिल किया जा सकता है।

5379487