Logo
Huawei Mate 70 सीरीज स्मार्टफोन 26 नवंबर 2024 को लॉन्च होगी। HarmonyOS Next पर चलने वाली यह सीरीज Kirin 9100 चिप और एडवांस बैटरी के साथ आ सकती है।

Huawei Mate 70 Series: हुआवेई ने आखिरकार अपनी फ्लैगशिप Mate 70 सीरीज स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Huawei के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप (CBG) के CEO रिचर्ड यू ने 2024 के Guangzhou Auto Show में यह ऐलान किया कि नई सीरीज को 26 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह जानकारी अभी तक Huawei Mobile के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर नहीं की गई है।

Huawei Mate 70 Series के मॉडल्स
इस सीरीज में कम से कम चार स्मार्टफोन्स- Huawei Mate 70, Huawei Mate 70 Pro, Huawei, Mate 70 Pro+ और Huawei Mate 70 RS Ultimate शामिल होंगे।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Mate 70 सीरीज में नई HiSilicon Kirin 9100 चिप होने की उम्मीद है। इसे 6nm प्रोसेस नोड पर SMIC द्वारा बनाया गया है और इसके परफॉर्मेंस को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के बराबर माना जा रहा है।इस सीरीज में Huawei का सिग्नेचर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। मॉड्यूल में चार कैमरा सेंसर दिए जाएंगे, जिन्हें स्क्वायर फॉर्मेशन में सेट किया जाएगा। यह मॉड्यूल सर्कुलर या अंडाकार शेप के साथ एक अनोखा डिज़ाइन पेश कर सकता है।

Mate 70 सीरीज Huawei के नए ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS Next पर चलेगी। यह सिस्टम Android Open Source Project (AOSP) पर आधारित नहीं होगा, जिससे यूजर्स को शानदार अनुभव मिलेगा। इस लाइनअप में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 88W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। Mate 70 सीरीज में इससे भी बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा, यह सीरीज 50W वायरलेस चार्जिंग और 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकती है।

5379487