Logo
HUAWEI Mate 70 Series 26 नवंबर को लॉन्च होगी। Mate 70 Pro+ में 6.88 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP वेरिएबल अपर्चर कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगा।

HUAWEI Mate 70 Series Launch Date: HUAWEI ने घोषणा की है कि वह 26 नवंबर को चीन में HUAWEI Mate ब्रांड सेरेमनी आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई Mate 70 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा। Mate 70 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

HUAWEI Mate 70 Series: डिजाइन और वेरिएंट्स
इस अपकमिंग सीरीज में Mate 70 और Mate 70 Pro मॉडल्स शामिल होंगे, जो 12GB RAM और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे। यह फोन Obsidian Black, Snow White, Spruce Green और Haycinth Purple कलर्स में मिलेगा।

इसमें एक Mate 70 Pro+ मॉडल भी शामिल हो सकता है, जो Ink Black, Feather White, Gold with Silver और Blue जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा। इस फोन को 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। इस सीरीज में Mate 70 RS वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: OPPO Reno13 सीरीज 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

HUAWEI Mate 70 Series: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Mate 70 Pro में 6.88 इंच की 1.5K 120Hz क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन होगी। यह फोन ToF 3D फेस रिकग्निशन और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP 1/1.3 इंच वेरिएबल अपर्चर लेंस होगा, जबकि अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP 1/2.5 इंच 3.5X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी शामिल होगा।

HUAWEI Mate 70 सीरीज के सभी फोन डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएंगे, जो इसे और भी खास बनाते हैं। वर्तमान में कंपनी की ओर से HUAWEI Mate 70 Series की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।

5379487