Huawei Nova 13 Launch Price: Huawei ने अपने नए Nova 13 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अपने एडवांस AI फोटोग्राफी फीचर्स और बेहतर कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आता है। Nova 13 में आपको 6.7-इंच का OLED फ्लैट स्क्रीन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मजबूत लिथियम-सिलिकॉन-एल्यूमिनियम ग्लास से बना है, जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी और भी बढ़ जाती है। आइए Huawei Nova 13 की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Huawei Nova 13 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.7-इंच का OLED फ्लैट डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ आता है। इसमें Kirin 8000 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जिसे 12GB LPDDR4X रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे की बात करें, तो Huawei Nova 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP RYYB मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस और 2cm मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 60MP का फ्रंट कैमरा है।

इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W सुपरफास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस को 10 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकती है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन AI Copywriting, AI Skin Care Advisor, AI Trip Planning जैसे अन्य एडवांस Ai फीचर्स के साथ आता है, जो इसे और भी पावरफुल बनाते हैं।

Huawei Nova 13 की कीमत क्या है?
यह स्मार्टफोन चीन में 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में आता है, जिनकी कीमत इस प्रकार हैं:

  • Huawei Nova 13 – 256GB वर्शन की कीमत 2699 युआन (लगभग 31,832 रुपए) है।
  • Huawei Nova 13 – 512GB वर्शन की कीमत 2999 युआन (लगभग 35,370 रुपए) है।
  • Huawei Nova 13 – 1TB वर्शन की कीमत 3499 युआन (लगभग 41,267 रुपए) है।

यह स्मार्टफोन Lodeng ग्रीन, Feather पर्पल, Feather व्हाइट और स्टार ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। चीन में इसकी बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी।