Logo
Huawei Nova 13 series launched soon: Huawei कथित तौर पर चीनी बाजार के लिए Nova 13 सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ब्रांड इस फोन को संभवतः अगस्त में पेश कर सकती हैं।

Huawei Nova 13 series launched soon: चाइनीज कंपनी Huawei कथित तौर पर चीनी बाजार के लिए Nova 13 सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रही है। फोन की शुरुआती अफवाहों में दावा किया गया था कि Nova 13 लाइनअप की घोषणा इस साल की दूसरी तिमाही में की जाएगी। हालांकि, मई की एक रिपोर्ट में इसके लॉन्च को जुलाई तक टालने की बात सामने आई थी। हालांकि इसके आने के बारे में कोई नई जानकारी नहीं है, लेकिन एक चीनी लीकर ने नेक्स्ट जनरेशन के Nova फोन संभावित स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया किया है। यहां हम इन लेटेस्ट फोन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

Huawei Nova 13 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन 
टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु का दावा है कि Huawei Nova 13 सीरीज के सभी मॉडल में किरिन प्रोसेसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि टॉप वेरिएंट में फ्लैगशिप-लेवल सैटेलाइट कम्युनिकेशन क्षमताएं हैं।

बता दें, दिसंबर 2023 में शुरू हुई Nova 12 सीरीज में Nova 12 Lite, Nova 12s, Nova 12 Pro और Nova 12 Ultra जैसे कई मॉडल शामिल थे। इनमें से Pro और Ultra मॉडल सैटेलाइट कनेक्टिविटी के ज़रिए कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए सपोर्ट से लैस थे। 

इसलिए, यह संभावना है कि नोवा 13 प्रो और नोवा 13 अल्ट्रा सैटेलाइट कनेक्टिविटी की पेशकश जारी रख सकते हैं। टिपस्टर ने आगे कहा कि हुवावे दो किरिन-संचालित फ्लैगशिप टैबलेट की भी घोषणा करेगा, जो कि किरिन चिप्स द्वारा संचालित होंगे। दोनों डिवाइस हुवावे की स्टार फ्लैश नियरलिंक टैक्नोलॉजी का भी समर्थन करेंगे। इतना ही नहीं ब्रांड फोन में ग्राउंडब्रेकिंग शॉर्ट-रेंज वायरलेस तकनीक है जो ब्लूटूथ और वाई-फाई की खूबियों को जोड़ती है।

Huawei Nova 13 सीरीज के साथ टैबलेट भी होगा लॉन्च
यह फोन मौजूदा तकनीकों की तुलना में काफी फास्ट ट्रांसमिशन स्पीड, कम बिजली की खपत, लो लेंटेसी, बेहतर कनेक्टिवी और सेफ्टी प्रदान करता है। लीक से यह भी पता चलता है कि टैबलेट सैटेलाइट कनेक्टिविटी का समर्थन कर सकता है। लॉन्च के बारे में, हुवावे अगस्त में नोवा 13 सीरीज़ और नए टैबलेट को लॉन्च कर सकता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि किरिन 9010E-संचालित नोवा-ब्रांडेड फ्लिप फोन अगस्त में लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ेः- OnePlus ने एप्पल, सैमसंग की बढ़ाई टेंशन: Nord 4 फोन में मिलेगा 4 साल का OS और 6 साल सॉफ्टवेयर अपडेट; जानें फीचर 

5379487