Logo
Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ Launched: हुआवेई ने अपने Pura 70 सीरीज के दो नए पावरफुल स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस आते हैं।

Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ Launched: हुआवेई ने चीन में Pura 70 Series को लॉन्च की है।लाइनअप में Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra जैसे डिवाइस शामिल हैं। यहां हम हुआवेई अल्ट्रा और प्रो+ वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Huawei Pura 70 सीरीज का XMAGE इमेज सिस्टम एक इंच, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस है। इसके मेन कैमरा f/1.6 से f/4.0 तक के वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट और स्थिर शॉट्स के लिए सेंसर-शिफ्ट एंटी-शेक तकनीक फीचर्स के साथ आते हैं। इसके साथ 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है।

Pura 70 Pro+ में f/1.4~f/4.0 वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला समान प्राइमरी कैमरा है। इसमें 12.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। दोनों फोन में फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Pura 70 Pro+ और Ultra मॉडल में 6.8-इंच OLED LTPO पैनल है जो एक रेजोल्यूशन, 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz PWM डिमिंग, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और 2nd जेन का कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन प्रदान करता है। दूसरी तरफ, Pro+ में 5,050mAh की बैटरी है, जबकि Ultra वर्जन में 5,200mAh की बैटरी है।

दोनों फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा दोनों फोन 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करते हैं। हुआवेई के ये दोनों फोन हार्मनी ओएस 4.2 पर चलते हैं और डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग जैसे स्पेसिफिकेशन पेश करते हैं। Huawei Pura 70 Ultra और Pura 70 Pro+ दोनों IP68-रेटेड चेसिस के साथ आते हैं।

Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ की कीमत और उपलब्धता
Huawei Pura 70 Ultra दो वेरिएंट में आता है। इसमें 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,15,238 रुपए) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1,26,956 रुपए) है। यह  स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में आता है।

Huawei ने Pura 70 Pro+ को भी दो ऑप्शन- 16GB+512GB और 16GB+1TB में लॉन्च किया है। इन दोनों फोन की चीन में कीमत क्रमशः 7,999 युआन (लगभग 92,321 रुपए) और 8,999 युआन (लगभग 1,05,973 रुपए) है। यह फैंटम ब्लैक, लाइट वूवेन सिल्वर और स्ट्रिंग व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में आता है।

5379487