HUAWEI Watch Fit 3: 10 दिन की बैटरी बैकअप के साथ जल्द लॉन्चिंग, जानिए फीचर्स-प्राइस

HUAWEI Watch Fit 3: हुआवेई जल्द ही भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI Watch Fit 3 लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹12,000 से ₹15,000 के बीच हो सकती है।;

Update:2025-03-24 22:09 IST
HUAWEI Watch Fit 3 Launch SoonHUAWEI Watch Fit 3
  • whatsapp icon

HUAWEI Watch Fit 3: हुआवेई जल्द ही भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI Watch Fit 3 लॉन्च करने वाला है। यह Watch Fit 2 का सक्सेसर है और पिछले साल मई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई थी। इसमें बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं।

HUAWEI Watch Fit 3 के फीचर्स

  • 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले – 1500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ
  • एल्युमिनियम अलॉय बॉडी – स्लीक और प्रीमियम डिज़ाइन
  • बिल्ट-इन GPS – बिना फोन के भी रनिंग/साइक्लिंग ट्रैक करें
  • हार्ट रेट, SPO2, नींद और महिलाओं की हेल्थ ट्रैकिंग
  • 100+ वर्कआउट मोड्स – फिटनेस फ्रीक्स के लिए बेस्ट
  • ब्लूटूथ कॉलिंग – माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ
  • 400mAh बैटरी – 10 दिन की बैकअप (7 दिन हेवी यूज़ में)
  • क्विक चार्जिंग – सिर्फ 10 मिनट में पूरे दिन का पावर

कलर्स और वेरिएंट्स
ग्लोबल वर्जन में यह स्मार्टवॉच ग्रे, व्हाइट, ग्रीन, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में आती है। साथ ही व्हाइट लेदर स्ट्रैप वाला वेरिएंट भी उपलब्ध होगी।

HUAWEI Watch Fit 3 कब लॉन्च होगी?
हुआवेई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगले हफ्ते तक इसकी जानकारी मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत ₹12,000 से ₹15,000 के बीच हो सकती है।

Similar News