Hyundai Sales In 2023: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने साल 2023 में कार बिक्री के मामले में 9 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल साढ़े 7 लाख से ज्यादा कारें बेच दी है। HMIL ने 7 लाख 65 हजार 786 यूनिट की सेल्स रही। कंपनी ने घरेलू बाजार में रिकॉर्ड बिक्री के आधार पर यह रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी घरेलू मार्केट में 6 लाख से अधिक यूनिट्स बेच दी हैं। वहीं कंपनी ने साल 2022 में 7,00,811 व्हीलर बेचे थे।
कंपनी ने बताया है कि हुंडई ने 2023 में घरेलू बाजार में 6 लाख 2 हजार 111 यूनिट्स बेचीं हैं। यह पिछले साल के 5 लाख 52 हजार 511 यूनिट्स के मुकाबले 9 प्रतिशत अधिक है।
बता दें कि किसी एक कैलेंडर ईयर में यह कंपनी का घरेलू बाजार में बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, इसके अलावा कंपनी का 2023 में निर्यात 10 प्रतिशत बढ़कर 1,63,675 यूनिट हो गया। यह 2022 में 1,48,300 यूनिट रहा था।
HMIL के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने न केवल अपनी गति बरकरार रखी है बल्कि करीब 8.2 प्रतिशत की अनुमानित उद्योग की वृद्धि के आंकड़े को भी पार कर किया। उन्होंने कहा- 2023 में हमने अपने ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से अपनी सालाना उत्पादन क्षमता में 50,000 यूनिट का विस्तार किया।
बता दें कि हुंडई के वर्तमान में भारत में 1,366 शोरूम और 1,548 सर्विस सेंटर हैं। इसके पास लाइन-अप में 13 कारें- ग्रैंड आई10 एनआईओएस, आई 20, आई 20 एन-लाइन, ऑरा, एक्सटर, वेन्यू, वेन्यू एन-लाइन, वरना, क्रेटा, अल्काजार, ट्यूसॉन, कोना इलेक्ट्रिक और ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 है।