असली आधार कार्ड की ऐसे करें पहचान, घर बैठे अपने स्मार्टफोन का करें उपयोग, धोखाधड़ी से बचें  

Identify the real Aadhaar card like this, use your smartphone sitting at home, avoid fraud;

Update: 2023-12-23 15:44 GMT
Fake Aadhar Card
नकली आधार कार्ड की पहचान करें।
  • whatsapp icon

भारत में आज के समय किसी भी व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड बेहद जरुरी है। सिम कार्ड लेना हो या फिर बैंक अकाउंट खुलवाना हो। हर जगह आपको इसकी जरुरत पड़ेगी। अगर आप कोई दुकान चलाते हैं। आपके पास कोई व्यक्ति सिम लेने आया। उसने अपना आधार कार्ड दिया। ऐसे में यह जरुरी हो जाता है कि आप पहले उसकी जांच कर लें। अगर स्कैन करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो उसमें कोई गड़बड़ हो सकती है।  

कैसे चेक करें

पहला तरीका- QR कोड स्कैन करें।  
दूसरा तरीका- UIDAI की साइट पर जाएं। 

Aadhaar Card के दायीं तरफ एक QR Code Scanner होता है। इसे स्कैन करने पर आधार की पूरी डीटेल्स आ जाती है। किसी भी Scanner या गूगल लेंस ऐप से QR कोड को स्कैन कर सकते हैं।  स्कैन करने पर आधार में दी  गई डिटेल नहीं आए तो कोई गड़बड़ी हो सकती है। इसके अलावा असली आधार कार्ड पर एक होलोग्राम स्टीकर भी होता है। 

UIDAI की साइट पर जाएं, वेरिफाई करें 

QR Code से आपको जानकारी नहीं मिल रही है तो आप UIDAI की साइट पर जाकर आधार कार्ड वेरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले UIDAI की साइट पर जाकर Verify Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity पर क्लिक करें। इसके बाद वहां पर आधार नंबर और कैप्चा एंटर करके सबमिट कर दें।

आपके सामने आधार कार्ड होल्डर की सही उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर के आखिरी तीन डिजिट नजर आ जाएंगे। इसे आप आधार में अंकित जानकारी से मिलान कीजिए। यह करके आप पता लगा सकते हैं कि वह आधार असली है या नकली। 

Similar News