IFFALCON LED Smart TV: साइज 55 inch, जबरदस्त फीचर्स; 69 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ तुरंत ऑर्डर करें

IFFALCON LED Smart TV: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखते हैं और डिस्काउंट ऑफर के लिए सेल आने का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट रिलायंस डिजिटल पर चल रही डिस्काउंट डेज सेल में एक स्मार्ट टीवी को भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस टीवी का नाम IFFALCON LED Smart TV है। इस टीवी की स्क्रीन का साइज 55 इंच है। साथ ही इसमें डॉल्बी ऑडियो भी दिया गया है। यहां हम इसकी कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।
IFFALCON LED Smart TV की कीमत और ऑफर्स
रिलायंस डिजिटल डिस्काउंट डेज सेल के दौरान टीएलसी की इस स्मार्ट टीवी को 69% छूट के बाद 32,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी का ऑफर प्राइस 32,990 रूपए और एमआरपी 74,000 रुपए है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी पर 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी दे रही है।

आपको बता दें कि यह रिलायंस डिजिटल कि डिस्काउंट डेज सेल सीमित अवधि के लिए ही है। ऐसे में इच्छुक ग्राहक बिना देरी किए जल्दी से रिलायंस डिजीटल की वेबसाइट पर जाकर IFFALCON LED Smart TV को ऑर्डर कर लें क्योंकि ऑफर के खत्म होने के बाद टीवी के दाम बढ़ भी सकते है।
IFFALCON LED Smart TV के फीचर्स
- 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी
- 30 वॉट आउटपुट साउंड
- प्रीलोडेड ऐप्स- नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, हॉटस्टार, ज़ी5, वूट
- डॉल्बी ऑडियो
- वॉयस कंट्रोल
- माइक्रो डिमिंग टेक्नॉलिजी
- लेटेस्ट एंड्रॉइड ओएस
- डायनेमिक कलर
- एमआरपी से 69% कम प्राइस पर ऑर्डर करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS