IMC 2024: Xiaomi ने Redmi A4 5G से उठाया पर्दा, 10 हजार रुपए से कम में जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत

Redmi A4 5G
X
Redmi A4 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च।
Xiaomi ने IMC 2024 में Redmi A4 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। कंपनी ने कहा है कि यह डिवाइस भारतीय बाजार में 10 हजार रुपए से कम दाम में उपलब्ध होगा।

IMC 2024: Xiaomi ने क्वालकॉम के साथ साझेदारी में भारतीय मोबाइल कांग्रेस (2024) में Redmi A4 5G को पेश किया। कंपनी ने इस फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर का उपयोग किया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। साथ ही इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन बन गया।

कंपनी ने कहा कि यह लाखों लोगों को बेहतर 5G कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और इसकी कीमत भी कम होगी। इसका मतलब है कि भारतीय यूजर्स के लिए कम दाम में एक शानदार स्मार्टफोन उपलब्ध होने वाला है।

Redmi A4 5G का प्रोसेसर
स्नेपड्रैगन 4s Gen 2 चिप स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 के समान 4nm प्रोसेसिंग नोड का उपयोग करता है। यह 90fps FHD+ डिस्प्ले तक का सपोर्ट प्रदान करता है। इसमें डुअल 12-बिट ISP कैमरा सपोर्ट है, गीगाबिट 5G कनेक्टिविटी के लिए एक पावरफुल मॉडेम है, और NAVIC सहित डुअल-फ्रीक्वेंसी GNSS (L1 + L5) को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Infinix 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगा अपना पहला फ्लिप फोन, इतनी होगी कीमत

हालांकि, कंपनी ने अभी Redmi A4 5G के फुल स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे दो कलर्स में दिखाया गया है। इस फोन में 50MP रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा है। इसमें ऊपर की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी है।

Redmi A4 5G की भारत में क्या होगी कीमत?
कंपनी ने कहा कि रेडमी ए4 5जी को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत को लेकर कहा गया है कि यह 10,000 रुपए से कम में उपलब्ध होगा। हालांकि, शाओमी ने अभी इसकी सटीक कीमत की पुष्टि नहीं की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story