Indian Railways: अब बिना पैसे दिए बुक करें कंफर्म टिकट, उधारी में घूम सकेंगे पूरा भारत; जानें कैसे

Indian Railway Launch New Book Now, Pay Later service for Ticket Reservations, know details
X
Indian Railways: अब बिना पैसे दिए बुक करें कंफर्म टिकट, उधारी में घूम सकेंगे पूरा भारत; जानें कैसे
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने नई 'बुक नाउ पे लेटर' स्कीम लॉन्च की है। अब यात्री जीरो पेमेंट पर टिकिट बुक कर सकेंगे और इसके भुगतान के लिए आपको 14 दिनों का समय मिलेगा।

Indian Railway Pay Later Service: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए मजेदार और काम की स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के तहत यात्री अब जीरो पेमेंट पर भी टिकिट बुक कर सकेंगे। इसका नाम बुक नाउ पे लेटर (Book Now Pay Later) है। इस स्कीम को आम भाषा में 'आज उधार कल नकद' भी कहा जा सकता है।

इस स्कीम के तहत यात्री अब बिना कोई भुगतान किए टिकट बुक कर सकेंगे। दिलचस्प बात है कि इस टिकट की पूरी राशि का भुगतान करने के लिए आपको 14 दिनों का समय मिलेगा। खास बात है कि इस समय अवधि के अंदर भुगतान करने पर आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, यदि इस अविध के बाद पेमेंट में देरी होती है तो आपको 3.5% सर्विस चार्ज देना पड़ेगा।

ये भी पढ़े-ः Acer Aspire 3 लॉन्च: 15 हजार से कम में खरीदें 8GB रैम और LCD डिस्प्ले वाला लैपटॉप, देखें डिटेल

‘बुक नाउ पे लेटर’ सर्विस का कैसे उठाएं लाभ

  • अपने IRCTC खाते में लॉग इन करें।
  • ‘बुक नाउ’ ऑप्शन को चुनें।
  • यहां एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें यात्री की डिटेल और एक कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपको पेमेंट पेज पर निर्देशित किया जाएगा, जहां आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, BHIM ऐप या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
  • पे लेटर ऑप्शन का उपयोग करने के लिए, सबसे पहले (www.epaylater.in) पर जाकर पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण के बाद, पे लेटर ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा। इसे चुनें और आपको बिना अग्रिम भुगतान किए एक कन्फर्म टिकट मिल जाएगा।

ध्यान रखें, आपको टिकट बुकिंग के 14 दिनों के भीतर भुगतान पूरा करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो 3.5% सेवा शुल्क लागू होगा। हालांकि, समय पर भुगतान करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story