IRCTC Super App: रेलवे का नया ऐप जल्द होगा लॉन्च, एक ही जगह मिलेगा ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं

भारतीय रेलवे जल्द ही एक नया IRCTC सुपर ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप में याक्षियों को ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ मिलेगा।;

Update:2024-12-16 17:54 IST
भारतीय रेलवे जल्द IRCTC Super App पेश करेगा।IRCTC Super App
  • whatsapp icon

IRCTC Super App: भारतीय रेलवे जल्द ही एक नया IRCTC सुपर ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो यात्रियों के लिए ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। इस ऐप को IRCTC और CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स) द्वारा डेवलप किया जा रहा है। इसके जरिए यात्री टिकट बुकिंग, माल परिवहन, फूड ऑर्डर करने जैसी कई सेवाओं का लाभ एक ही ऐप पर ले सकेंगे।

IRCTC Super App की खासियत
IRCTC सुपर ऐप कई मौजूदा ऐप्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करेगा, जिससे यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप में निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी:

  • रिजर्व और अनरिजर्व टिकट बुकिंग।
  • प्लेटफॉर्म पास की खरीदारी।
  • ट्रेन की रीयल-टाइम ट्रैकिंग।
  • फूड और कैटरिंग सेवाओं का ऑर्डर।
  • फीडबैक और शिकायत निवारण प्रणाली।

यह ऐप IRCTC Rail Connect, UTS, और Rail Madad जैसे ऐप्स की जगह लेगा।

एक ऐप में सबकुछ
IRCTC सुपर ऐप के जरिए यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलेंगी। यह ऐप न केवल टिकट बुकिंग को आसान बनाएगा, बल्कि कैटरिंग और ट्रेन ट्रैकिंग जैसी सेवाओं को भी इंटीग्रेट करेगा। इसके साथ ही यह ऐप IRCTC की राजस्व क्षमता को भी बढ़ाने का एक बड़ा माध्यम साबित हो सकता है।

ऐप कब होगा लॉन्च?
इस सुपर ऐप का डेवलप CRIS द्वारा किया जा रहा है, जो रेलवे से संबंधित सॉफ्टवेयर सिस्टम्स को मैनेज करने के लिए जिम्मेदार है। दिसंबर 2024 में यह ऐप लॉन्च हो सकता है। IRCTC सुपर ऐप भारतीय रेलवे के डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। यात्रियों के लिए यह ऐप ट्रेन यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सरल बनाएगा।

Similar News