Logo
Infinix Hot 50 5G Launch Date: इंफिनिक्स भारत में 5 सितंबर को Hot 50 5G फोन को लॉन्च करेगा। यह फोन 7.8mm और IP54 रटिंग के साथ आएगा। इसकी कीमत भी 10 हजार से कम होगी।

Infinix Hot 50 5G Launch Date: इनफिनिक्स ने अपने 2024 हॉट सीरीज के पहले स्मार्टफोन- Infinix Hot 50 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह नया स्मार्टफोन भारत में 5 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी के माइक्रो-वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को इस सेगमेंट का सबसे स्लिम और 5G स्मार्टफोन बताया गया है।

Infinix Hot 50 5G के बारे में
कंपनी ने कहा है कि Infinix Hot 50 5G फोन को भारत में 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस की मोटाई 7.8mm होगी, जिससे यह इस सेगमेंट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बन जाएगा। यह स्मार्टफोन TUV SUD A-Level 60-महीने फ्लुएंसी एश्योरेंस के साथ आता है, जो अगले 5 साल तक लगातार स्मूथ और बेहतरीन परफॉर्मेंस की गारंटी देता है।

Infinix Hot 50 5G के मिला IP54 सर्टिफिकेशन
Infinix Hot 50 5G को मजबूती के लिए IP54 सर्टिफिकेशन भी मिला है, जो इसे वाटर और डस्ट से बचाता है। माइक्रो-वेबसाइट से यह भी पता चला है कि यह डिवाइस 10,000 रुपए से कम दाम में आएगा। साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि फोन फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा।हालांकि, इसकी सटीक कीमत का खुलासा लॉन्च के बाद ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Samsung ला रहा Galaxy S24 FE फोन, लाइव इमेज आया सामने, चेक करें संभावित स्पेसिफिकेशन

माइक्रो-वेबसाइट ने स्मार्टफोन के बैक पैनल की झलक भी दी है। इसमें एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जो एक रेक्टेंगल आइलैंड में राउंड एज के साथ रखा गया है। बैक पैनल थोड़ा ब्राइट दिखता है और इसके निचले हिस्से पर Infinix 5G की ब्रांडिंग की गई है।

Infinix Hot 50 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन
खबरों के मुताबिक, Infinix Hot 50 5G में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर होगा, जिसे 4GB और 8GB RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फुल स्पेसिफिकेशन का खुलासा 5 सितंबर को लॉन्च के दौरान की किया जाएगा।

5379487