Infinix Hot 50 5G Launch: इंनिफिक्स ने कल यानी टीचर्स के दिन 5 सितंबर को भारत में अपने नए Infinix Hot 50 5G फोन को लॉन्च की तारीख निर्धारित की है। कंपनी ने इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जिसमें प्रमुख स्पेक्स और डिजाइन का खुलासा किया गया है। आइए, इस नए स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Hot 50 5G की भारत में कीमत
इंफिनिक्स Hot 50 5G की भारत में शुरुआती कीमत ₹9,999 से कम रखी गई है, जो इसे एक बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन बनाता है। इस कीमत पर, यह फोन Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा। अगर आप एक बजट डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।
Infinix Hot 50 5G का डिजाइन
यह स्मार्टफोन तीन खूबसूरत कलर्स ऑप्शन: ब्लू, ग्रीन और डार्क ग्रे में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर जारी माइक्रोसाइट से पता चलता है कि यह फोन 7.8mm पतला है, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे पतला 5G स्मार्टफोन बन जाता है। इसके अलावा, फोन में IP54 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है।
यह भी पढ़ें: ₹6000 की तगड़ी छूट के साथ खरीदें 64MP कैमरा और 8 GB रैम वाला फोन; देखें फीचर
ऐसे हैं Infinix Hot 50 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 50 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन में 4GB/8GB रैम और वर्चुअल रैम के साथ 16GB तक रैम सपोर्ट मिल सकता है। स्टोरेज के लिए 128GB UFS 2.2 का सपोर्ट है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरा के मोर्चे पर, इस फोन में 48MP का डुअल AI कैमरा है, जिसमें 12 से अधिक कैमरा मोड्स का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें शानदार कैमरा होगा।
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra 5G फोन 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 5,500mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, कीमत होगी इतनी
इसके अलावा, इस फोन में TUV SUD A-Level 60-महीने की फ्लुएंसी एश्योरेंस के साथ आएगा, जो 5 साल तक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। अन्य खासियतों में, इस फोन में आपको एक पंच-होल डिस्प्ले, फ्लैट एजेज, और फेस अनलॉक के लिए सॉफ्टवेयर-बेस्ड मैजिक रिंग का फीचर मिलेगा।