Infinix INBook Y4 Max Laptop Launch In India: इंफिनिक्स (Infinix) ने भारत में अपने नए लैपटॉप Infinix INBook Y4 Max को लॉन्च किया है। पिछले महीने, ब्रांड ने INBook Y2 Plus को पेश किया था। INBook Y4 Max में बड़ा डिस्प्ले और 13th जनरेशन का इंटेल प्रोसेसर है। यहां इस लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Infinix INBook Y4 Max के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस लैपटॉप में 16 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो FHD रेजोल्यूशन, 83% sRGB स्पेस, 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 87% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड और 7.06-इंच AG ग्लास टच पैनल है। इसका वजन 1.78 किलोग्राम है और इस लैपटॉप में डुअल 2W स्पीकर है, जो बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।
हुड के तहत, Infinix INBook Y4 Max को 13th जनरेशन के इंटेल कोर i3, i5 और i7 प्रोसेसर के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। ऑनबोर्ड पर एक इंटीग्रेटेड Intel Iris Xe GPU है। लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज है। लैपटॉप 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 70Wh बैटरी से लैस है और यह आउट ऑफ बॉक्स विंडोज 11 OS पर चलता है।
यह भी पढ़ेंः 14 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ HP का नया Laptop, गेमिंग और Online Work के लिए बेस्ट! देखें फीचर्स-कीमत
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर, Infinix INBook Y4 Max में एक USB-A पोर्ट, USB-C पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5 mm जैक और एक HDMI 1.4 पोर्ट जैसे ऑप्शन शामिल हैं।
Infinix INBook Y4 Max की क्या है कीमत?
बात करें कीमत की तो कंपनी ने Infinix INBook Y4 Max के बेस वेरिएंट की शुरुआत कीमत 37,990 रुपये है। यह 22 जनवरी से यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ब्रांड ने इस लैपटॉप को दो कलर ऑप्शन- सिल्वर और ब्लू में पेश किया है।
INBook Y2 Plus की कीमत
इस लैपटॉप की कीमत 27,490 रुपये है और इसमें 15.6 इंच की Full HD डिस्प्ले है। यह 8 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी इस लैपटॉप में Windows 11 प्री लोडेड देती है।