Infinix Note 40 Pro 5G, Note 40 Pro+ 5G Launched: इंफिनिक्स ने आज (18 मार्च,2024) Note 40 Series के चार स्मार्टफोन को लॉन्च किए। लाइनअप में नोट 40 और नोट 40 प्रो 4जी, नोट 40 प्रो 5जी और नोट 40 प्रो+ 5जी वेरिएंट शामिल हैं। इसमें 4G मॉडल की तुलना में 5G वेरिएंट अधिक प्रीमियम स्पेसिफिकेशन से लैस है। नोट 40 4G को हम पहले ही कवर चुके हैं। यहां हम Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G के बारे में बता रहे हैं।
Infinix Note 40 Pro 5G, Note 40 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5G और प्रो+ 5G में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। दोनों फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
डिजाइन के मामले में, Infinix Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G में स्लिम प्रोफाइल है। बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है। इसमें 'एक्टिव हेलो' एआई फीचर भी है, जो इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन सहित अन्य विभिन्न कार्यों के आधार पर लाइटनिंग परिवर्तन करता है। स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर भी है।
यह भी पढ़ेंः 125 watt चार्जिंग सपोर्ट वाला पावरफुल स्मार्टफोन, 3 अप्रैल को होगा लॉन्च, कीमत इनती
Infinix Note 40 Pro 5G और 40 Pro+ 5G में डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर है। प्रो 5जी वेरिएंट में 8GB जबकि प्रो प्लस 5जी वेरिएंट में 12GB रैम है। दोनों में 256GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। नोट 40 प्रो जोड़ी ब्रांड के सेल्फ डेवलप Cheetah X1 chipset से भी लैस है।
Pro+ 5G 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh बैटरी से लैस आता है, जबकि प्रो 5G एक बड़ी 5,000mAh बैटरी से लैस है, जो 45W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। दोनों फोन में 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की भी फीचर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ेंः SAMSUNG के सस्ते फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर मची लूट
कैमरे के मोर्चे पर, Infinix Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ यूनिट शामिल है। दोनों फोन 2K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। दोनों में 32MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है।
Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G की कीमत
इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5G की शुरुआती कीमत $289 (लगभग 23,959 रुपए) है। जबकि, Infinix Note 40 Pro+ की कीमत $309 (लगभग 25,616 रुपए) से शुरु होती है। दोनों फोन वैश्विक स्तर पर 19 मार्च से उपलब्ध होंगे। इन्हें विंटेज ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड रंगों में पेश किया गया है। कंपनी दोनों डिवाइस की कीमतें विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग रख सकती है।
Infinix Note 40 और Infinix Note 40 4G के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।