Logo
Infinix Note 40 Series Racing Edition: इनफिनिक्स ने Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं। ये फोन 100W चार्जिंग और 108MP कैमरा से लैस है।

Infinix Note 40 Series Racing Edition launched: हाल ही में, Infinix ने भारत में XE27 (हैंड्स-ऑन इंप्रेशन) और Buds NEO TWS इयरफ़ोन लॉन्च किए हैं। अब ब्रांड ने देश में Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। डिवाइस के नॉन-स्पेशल वेरिएंट को सबसे पहले इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट ऑफरिंग को BMW ग्रुप के डिज़ाइन वर्क्स के सहयोग से विकसित किया गया है। डिज़ाइन में रेसिंग एलिमेंट्स के साथ-साथ कई कस्टमाइज़ेशन भी हैं।

Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन भारत में लॉन्च
Infinix Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G रेसिंग एडिशन फोन में एक्टिव हेलो AI लाइटनिंग के साथ एक ही रेक्टेंगल रियर कैमरा मॉड्यूल है। इसमें 108MP कैमरा टेक्स्ट के पास में BMW का फेमस ट्राईकलर है। बैक पैनल के बाकी हिस्से में प्रीमियम ग्लॉसी फील के लिए एडवांस्ड UV प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल करके स्लीक वर्टिकल लाइन्स बनाई गई हैं। अगर आप ध्यान से देखें, तो बैक पैनल का सेंटर फॉर्मूला 1 के लोगो जैसा दिखता है। 

डिज़ाइन के अलावा, Infinix Note 40 सीरीज़ रेसिंग एडिशन में खास वॉलपेपर दिए गए हैं, जो रेसट्रैक की हाई-स्पीड एनर्जी से प्रेरित हैं। फोन में बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए कस्टमाइज्ड आइकन भी दिए गए हैं। इसके अलावा, डिवाइस कस्टमाइज्ड रिटेल बॉक्स सेट में भी आते हैं, जिसमें BMW थीम वाले कुछ बंडल किए गए सामान भी शामिल हैं। Infinix Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं।

ये भी पढ़ेः- Honor Magic V3 ने ताश की 54 मंजिला इमारत पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख यूजर हुए हैरान 

इनमें FHD+ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। दोनों फोन में 108MP का मुख्य कैमरा है और दो 2MP सेंसर हैं। वे डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ युग्मित हैं। प्रो 5G में 45W चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी है जबकि प्रो+ 5G 100W चार्जिंग के साथ 4,600mAh सेल पर चलता है। डिवाइस 20W वायरलेस चार्जिंग के साथ संगत हैं।

ये भी पढ़ेः- Acer Nitro V 16 Ryzen 8040 लैपटॉप लॉन्च: AI-पावर्ड के साथ मिलेगा 16-इंच डिस्प्ले; देखें कीमत 

Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन की कीमत 
Infinix Note 40 Pro 5G रेसिंग एडिशन की कीमत 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये है। वहीं, 12GB + 256GB वाले Pro+ 5G रेसिंग एडिशन की कीमत 18,999 रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमत में बैंक डिस्काउंट भी शामिल है। दोनों फोन 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकेंगे। 

5379487