Logo
Infinix Note 40 series Racing Edition: इंफिनिक्स ने अपनी नोट 40 सीरीज के एक नए स्पेशल एडिशन मॉडल को लॉन्च किया है, जिसका नाम इनफिनिक्स नोट 40 रेसिंग एडिशन है। कंपनी ने इस नए फोन को एक खास डिजाइन दिया है।

Infinix Note 40 series Racing Edition: इनफिनिक्स ने आधिकारिक तौर पर इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन को एक खास नए डिजाइन के साथ पेश किया है। ये स्पेशल एडिशन मॉडल BMW ग्रुप डिजाइनवर्क्स के सहयोग से आए हैं। आइए इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix Note 40 series Racing Edition: स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने रेसिंग एडिशन में नोट 40, नोट 40 5G, नोट 40 प्रो, नोट 40 प्रो 5G और नोट 40 प्रो+ 5G मॉडल को पेश किया है। ये स्पेशल एडिशन मॉडल BMW ग्रुप डिजाइनवर्क्स के सहयोग से आए हैं। Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन सॉफ्टवेयर में भी कुछ बदलाव लेकर आया है। इसमें एक्सक्लूसिव वॉलपेपर और UI एलिमेंट मिलते हैं जो रेसट्रैक से प्रेरित हैं।

Infinix Note 40 series Racing Edition: कीमत और उपलब्धता
डिजाइन में किए गए सभी बदलावों के अलावा, इंटरनल भाग मूल रूप से नियमित Infinix Note 40 लाइनअप के समान ही हैं। अब, आइए इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें: OPPO F27 Pro Plus 5G फोन IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ 13 जून को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

  • Infinix Note 40 Racing Edition: 259 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत / लगभग 21,621 रुपए।
  • Infinix Note 40 5G Racing Edition: 279 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत / लगभग 23,291 रुपए।
  • Infinix Note 40 Pro Racing Edition: 279 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत / लगभग 23,292 रुपए।
  • Infinix Note 40 Pro 5G Racing Edition: 309 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत / लगभग 25,796 रुपए।
  • Infinix Note 40 Pro+ 5G Racing Edition:  329 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत / लगभग 27,467 रुपए।

ये सभी मॉडल आज (6 जून 2024) से वैश्विक स्तर पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। रेसिंग एडिशन लाइनअप के सभी पांच स्मार्टफोन ग्लॉसी फिनिश के साथ सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं।

5379487