Infinix Note 40S: इंफिनिक्स ने हाल ही में Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन फोन को लॉन्च किया है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रांड इस लाइनअप में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रहा है। यह अपकमिंग डिवाइस Infinix Note 40S होने की उम्मीद है, जिसे Google Play कंसोल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

Infinix Note 40S गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट
इंफिनिक्स नोट 40 एस को मॉडल नंबर X6850B के साथ Google Play कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन के रेंडर से एक कर्व्ड डिस्प्ले और सेंटर-एलाइन पंच-होल कटआउट का पता चलता है। इसमें 1080 x 2436 पिक्सल का डिस्प्ले रेजोल्यूशन और 480 डीपीआई स्क्रीन डेनसिटी होगी।

Google Play कंसोल लिस्टिंग में MediaTek MT6789 सिस्टम ऑन ए चिप का उल्लेख है। इसमें दो कॉर्टेक्स-A76 कोर और छह A55 कोर शामिल हैं। इसमें माली G57 GPU ऑनबोर्ड है। इससे संकेत मिलता है कि Infinix Note 40S में Helio G99 प्रोसेसर होगा।

डिवाइस में 8GB रैम होगी और हम लॉन्च के समय और भी विकल्प मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, यह बॉक्स से बाहर Android 14 OS के साथ आ सकता है। फिलहाल सर्टिफिकेशन वेबसाइट से Infinix Note 40S के बारे में इससे ज्यादा विवरण का पता नहीं चलता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इसके अन्य स्पेक्स सामने आ सकते हैं।

Infinix Note 40 5G लॉन्च
इंफिनिक्स ने हाल ही में फिलीपींस के बाजार में Note 40 5G लॉन्च किया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी पैक है जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इंफिनिक्स के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 108MP का मेन सेंसर और दो 2MP लेंस के साथ-साथ ‘एक्टिव हेलो’ LED लाइट है।