Infinix Note 40X 5G Sale: इंफिनिक्स ने 5 अगस्त, 2024 को भारत में अपने Note 40X 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो अब Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने Infinix Note 40X 5G को 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है, जो 8GB/256GB मॉडल के लिए है। जबकि, इसके 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर के तहत डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर डिवाइस को और भी कम दाम में खरीदा जा सकता है।

Infinix Note 40X 5G Sale: लॉन्च ऑफर
यह स्मार्टफोन पाम ब्लू, स्टारलिट ब्लैक और लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। जहां तक ऑफर की बात है तो कंपनी HDFC बैंक, SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 1,500 रुपए तक की छूट दे रही है। इसका मतलब है कि बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इस फोन को 14,999 रुपए की जगह 13,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Infinix Note 40X 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इंफिनिक्स का यह 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 SoC और Arm Mali-G57 MC2 GPU से लैस आता है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप
Infinix Note 40X 5G में फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.75 अपर्चर वाला 108MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और एक AI लेंस है। सेल्फी के लिए, इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। यह 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: मोटोरोला ने Android 13 को किया रोलआउट, पुराना स्मार्टफोन भी हुआ नया, मिलेंगे कई नए फीचर

इस फोन में सामने की तरफ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो डायनामिक बार फीचर से लैस। इस फीचर का उद्देश्य iPhone के डायनामिक आइलैंड को दोहराना है। डिवाइस में DTS सपोर्ट वाले डुअल-स्टीरियो स्पीकर भी हैं, जो म्यूजिक सुनने के अनुभव को बढ़ाता है।।

फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित XOS 14 पर चलता है और इसमें 4G LTE, 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 और अन्य जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। कुल मिलाकर 15 हजार रुपए से कम कीमत में Infinix Note 40X 5G एक अच्छा विकल्प है।