Infinix Note 50 Series: चीनी कंपनी इंफिनिक्स अपनी नई बजट हैंडसेट सीरीज के साथ गदर मचाने को तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट Infinix Note 50 Series को इंडोनेशिया के मार्केट में लॉन्च किया है। इस सीरीज में  एक बेस वेरिएंट, एक प्रो वेरिएंट और एक प्रो+ वेरिएंट शामिल है। 

यह तीनों फोन शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। करीब 15 हजार रुपए की कीमत पर यूजर्स को इन फोन में 50Mp का शानदार कैमरा मिलता है। साथ ही पावर के लिए भी फोन में 5,200mAh तक की बैटरी और 90W तक की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे यह फोन जल्द ही चार्ज हो जाता है। आइए अब इन हैंडसेट की कीमत, प्रोसेसर, बैटरी, डिस्प्ले-डिजाइन और अन्य डिटेल्स पर भी नजर डाल लेते हैं। आइए जानें... 

Infinix Note 50 Series: कीमत 
इंफिनिक्स ने नई Note 50 Series को इंडोनेशिया मार्केट में IDR 28,99,000 (लगभग Rs. 15,400) की कीमत पर पेश किया है, जो 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए है। 

वहीं, सीरीज के Note 50 Pro वेरिएंट की कीमत IDR 31,99,000 (लगभग Rs. 17,000) है, जो उसी कॉन्फ़िगरेशन के लिए है। इसके अलावा Note 50 Pro plus वेरिएंट की कीमत अभी ऑनलाइन नहीं दी गई है। इन फोन्स को देश में Infinix की ऑफिशियल शॉप से Shopee पर खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन हैंडसेट्स के अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च के बारे में पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढ़े-ः JBL Rise स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च: वायरलेस चार्जिंग और अलार्म क्लॉक के साथ मिलेगा LED डिस्प्ले; देखें डिटेल

Infinix Note 50 Series: कलर ऑप्शन 
इंफिनिक्स नोट 50 वेरिएंट्स में Mountain Shade, Ruby Red, Shadow Black और Titanium Grey रंग उपलब्ध हैं। इंफिनिक्स नोट 50 प्रो में Enchanted Purple, Racing Edition, Shadow Black और Titanium Grey रंग हैं। टॉप-ऑफ-द-लाइन इंफिनिक्स नोट 50 प्रो+ में Dreamy Purple, Sleek Black और Titanium Grey रंग मिलते हैं।

Infinix Note 50 Series: विशेषताएँ और स्पेसिफिकेशन
नई इंफिनिक्स नोट 50 सीरीज में 6.78 इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,436 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz तक रिफ्रेश रेट से लैस है। साथ ही डिस्प्ल में 1,300 निट्स का पीक ब्राइटनेस, 2,160Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और Always-On Display फीचर है, बेहतरनी व्यईंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।  

इंफिनिक्स नोट 50 प्रो+ में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन और TÜV Low Blue Light सर्टिफिकेशन के साथ आता है। साथ ही बेस और प्रो इंफिनिक्स नोट 50 फोन में MediaTek Helio G100 Ultimate चिपसेट है, जो 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। 

यह तीनों हैंडसेट Android 15-बेस्ड XOS 15 पर चलते हैं। टॉप-एंड प्रो+ वेरिएंट में MediaTek Helio G100 SoC चिप से लैस है और यह Android 14 के साथ XOS 14.5 स्किन के साथ आता है।

ये भी पढ़े-ः HONOR Pad V9 लॉन्च: 66W Turbo चार्जिंग और AI आई-कंफर्ट मोड्स से है लैस; कीमत कर देगी खुश  

शानदार कैमरा 
कैमरे की बात करें तो इंफिनिक्स नोट 50 और नोट 50 प्रो में 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है। बेस वेरिएंट में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जबकि प्रो वेरिएंट में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। 

वहीं, इंफिनिक्स नोट 50 प्रो+ में 50 मेगापिक्सल का 1/2.8 इंच Hi-5022Q प्राथमिक सेंसर है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 13 मेगापिक्सल का 1/3.06 इंच फ्रंट कैमरा सेंसर है।

बैटरी 
इंफिनिक्स नोट 50 और नोट 50 प्रो दोनों में 5,200mAh बैटरी है। इनमें क्रमशः 45W और 90W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का समर्थन है। प्रो+ वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का समर्थन करती है। सभी वेरिएंट्स 10W रिवर्स चार्जिंग का समर्थन करते हैं। सुरक्षा के लिए इन फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।

 बेस और प्रो मॉडल्स में IP64 रेटिंग है, जो धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि प्रो+ मॉडल में IP54 रेटिंग है। सीरीज में कनेक्टिविटी के विकल्पों में Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, OTG, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।