Logo
Infinix Note 50s: इनफिनिक्स नया Note 50s 5G फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में पेंसिल से पतला डिजाइन और खुशबूदार बैक पैनल मिलेगा।

Infinix Note 50s: इंफिनिक्स अपनी फ्लैगशिप Note 50 सीरीज में एक अनोखा फोन जोड़ने जा रहा हैं। इसका नाम Infinix Note 50s 5G है। कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट देश का सबसे पतला 144Hz कर्व्ड AMOLED स्क्रीन वाला फोन होगा। हाल ही में ब्रांड ने इस अनोखे फीचर्स वाले फोन का नया फोटो शेयर किया है, जिसमें फोन की मोटाई की तुलना एक पेंसिल से की गई है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि फोन पेसिंल से भी पतला है। 

इतना ही नहीं, सुपर स्लिम Infinix Note 50s की एक और खासियत यह है कि, इसमें सेंट या फूलों के जैसे सौंधी-सौंधी खुशबू आएगी। कंपनी लगातार फोन के प्रीमियम डिजाइन को टीज करके इसके लॉन्चिंग एक्साइटमेंट को बढ़ा रही हैं। यदि आप भी इस डिवाइस को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार फोन की लॉन्चिंग से पहले सामने आई डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।  

भारत का सबसे पतला AMOLED डिस्प्ले वाला फोन
इंफिनिक्स नोट 50s 5G का एक प्रमुख फीचर इसका अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल है, जिसे कंपनी ने पेंसिल के साथ दिखाया है ताकि यह प्रदर्शित किया जा सके कि यह कितना पतला है। इंफिनिक्स के अनुसार, यह अपने सेगमेंट में सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। यह अपने क्लास का पहला स्मार्टफोन है जो 144Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा।

ये भी पढ़े-ः नया Aadhaar App लॉन्च: अब आधार कार्ड की जरूरत खत्म, QR कोड से लेकर फेस ID वेरिफिकेशन सबकुछ होगा डिजिटल!

इसमें 6.78-इंच का पैनल होगा, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 2304Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगा, जिससे आंखों की थकान कम होगी। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 से ड्यूरेबिलिटी बढ़ाई गई है, जबकि 10-बिट कलर और 100% DCI-P3 कवरेज बाइब्रेंट और सटीक विजविलिटी का वादा करते हैं।

खुशबूदार बैक पैनल
इंफिनिक्स नोट 50s 5G तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। इनमें टाइटेनियम ग्रे, रूबी रेड और मरीन ड्रिफ्ट ब्लू रंग विकल्प शामिल है। इनमें से मरीन ड्रिफ्ट ब्लू में एक वेगन लेदर बैक होगा, जिसमें एक दिलचस्प ट्विस्ट होगा — इसमें माइक्रोएनकैप्सुलेशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जो समय के साथ एक सुखद खुशबू छोड़ता है। इंफिनिक्स इसे "एनेर्जाइजिंग सेंट-टेक" कहता है, और दावा करता है कि यह उपयोग और पर्यावरणीय परिस्थितियों के आधार पर छह महीने तक सूक्ष्म टॉप, मिडल और बेस नोट्स को छोड़ सकता है।

ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Fusion की आज पहली सेल: ₹2,000 की इंस्टेंट छूट के साथ खरीदें 12GB रैम वाला धांसू फोन

हालांकि नोट 50s 5G की अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह 64MP Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा से लैस होने की संभावना है।

Infinix Note 50s लॉन्च डेट और अनुमानित कीमत
इंफिनिक्स अपने धमाकेदार Note 50s स्मार्टफोन को नोट भारतीय बाजार में 18 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। अफवाहों की मानें तो, ब्रांड इस अल्ट्रा स्लिम और अनोखें फीचर्स से लैस फोन को भारत में  Rs 20,000 से कम कीमत पर उतार सकता है। हालांकि सटीक कीमत फोन की लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी। 

5379487