Infinix Note 50s 5G+ Launched: Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 50s 5G+ शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर और 5,500mAh बैटरी के साथ आता है, जिसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64Mp डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसमें 144Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन की खास बात इसका विगन लेदर फिनिश है, जिसमें खुशबू (fragrance) डाली गई है। यह हैंडसेट मार्च में लॉन्च हुए Infinix Note 50X 5G का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें भी यही चिपसेट था।
Infinix Note 50s 5G+ की भारत में कीमत
Infinix Note 50s 5G+ की भारत में कीमत ₹15,999 से शुरू होती है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल- 8GB + 128GB की कीमत 15,999 रुपए है, जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। यह फोन 24 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के ज़रिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पहले सेल के दिन, ग्राहक हैंडसेट को सभी ऑफ़र सहित 14,999 रुपए से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े-ः 200Mp कैमरे वाला किलर स्मार्टफोन ला रहा Realme: दमदार प्रोसेसर, 100W चार्जिंग समेत मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स
Infinix Note 50s 5G+ के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Infinix Note 50s 5G+ में 6.78-इंच का फुल-HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,304Hz PWM डिमिंग, 10-बिट कलर डेप्थ और DCI-P3 कलर सपोर्ट के साथ आती है। इसमें मजबूती के लिए Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है।
Note 50s 5G+ मीडियाटेक Dimensity 7300 Ultimate SoC प्रोसेसर पर रन करता है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Android 15-बेस्ड XOS 15 के साथ आता है। गेमिंग के दौरान यह 90fps फ्रेम रेट तक सपोर्ट करता है।
कैमरा फीचर्स
कैमरे की बात करें तो Infinix Note 50s 5G+ में 64Mp का Sony IMX682 प्राइमरी रियर सेंसर है, जो 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13Mp का कैमरा सेंसर है। यह डुअल वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़े-ः Moto Pad 60 Pro: 10,200mAh बैटरी और JBL स्पीकर साउंड के साथ लॉन्च, जानें कीमत
तगड़े AI टूल्स और दमदार बैटरी
Note 50s 5G+ फोन में ढेरों AI फीचर्स मिलते हैं। इनमें Folax AI Assistant, AI वॉलपेपर जेनरेटर, AIGC मोड, AI Eraser, Dual Video Capture जैसे शानदार फीचर्स शामलि है।
वहीं, पावर के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी दी है, जो 45W वायर्ड ऑल-राउंड फास्टचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन केवल 60 मिनट में एक से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज हो जाता है। फोन में IP64 वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग है और इसमें MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
खुशबूदार बैक पैनल
Infinix Note 50s 5G+ के रूबी रेड (Ruby Red) और टाइटेनियम ग्रे (Titanium Grey) वेरिएंट में मेटैलिक फिनिश है। दूसरी ओर, मरीन ड्रिफ्ट ब्लू (Marine Drift Blue) विकल्प में वेगन लेदर बैक पैनल है, जो माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी (Microencapsulation Technology) के साथ आता है। यह टेक्नोलॉजी के जरिए फोन के वेगन लेदर पैनल में एक खास खुशबू मिलाई गई है जिसमें समुंदर और नींबू, लिली ऑफ द वैली, और एम्बर वेटिवर की खुशबू शामिल है।