Infinix Smart 8 Mobile Launched: स्मार्ट फोन बनाने वाली हांगकांग कंपनी Infinix ने एक और मोबाइल Infinix Smart 8 को लॉन्च किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि कम कीमत में आपको अच्छे फीचर मिल जाएंगे। इसमें आपको 8 GB  की रैम (4 GB रियल + 4GB वर्चुअल) मिल जाएगी। वहीं इंटरनल स्टोरेज भी 8 GB तक मिलेगा। इस मोबाइल की कीमत 7,499 रुपए है।  

दूसरा, अगर आप इसे ICICI बैंक के कैडिट कार्ड से इसे परचेस करेंगे तो यह आपको महज 6,749 रुपए में मिल जाएगा। 15 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू हो जाएगी। यह मोबाइल 4 कलर ऑप्शन में मिलेंगे। इसमें गैलेक्सी वाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक शामिल हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियल कैमरा मिलेगा।  

ये रहे फीचर और स्पेसिफिकेशन्स 
कंपनी इस मोबाइल में 6.6 इंच का HD+IPS डिस्पले दे रही है। यह 90 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके डिस्पले में डाइनैमिक आइलैंड जैसा मैजिक रिंग फीचर दिया गया है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। इसके साथ ही 4 जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं फोन मेमोरी का माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 TB तक बढ़ा भी सकते हैं। 

रियर कैमरा में AI लैंस 

मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 2 कैमरा दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल का एक कैमरा और AI लैंस भी दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh है। यह C Type चार्जिंग को सपोर्ट करती है।