Infinix Smart 9 HD 28 जनवरी को होगा लॉन्च: 8 हजार से कम में मिलेगा 5000mAh बैटरी और LCD डिस्प्ले!

Infinix Smart 9 HD: इंफिनिक्स भारत में Smart 9 HD फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे 8 हजार से कम कीमत पर पेश किया जाएगा, जिसमें 5000mAh बैटरी और LCD डिस्प्ले होगी।;

Update: 2025-01-22 05:39 GMT
Infinix Smart 9 HD 4G Launch in india on 28 jan with 5000mAh battery at under 8000 rs
Infinix Smart 9 HD 28 जनवरी को होगा लॉन्च: 8 हजार से कम में मिलेगा 5000mAh बैटरी और LCD डिस्प्ले!
  • whatsapp icon

Infinix Smart 9 HD Launch Date: इंफिनिक्स ने दिसंबर 2024 में अफ्रीका में एक एंट्री-लेवल 4G फोन, Infinix Smart 9 HD को लॉन्च किया था। अब ब्रांड भारत में इस फोन को इस महीने के आखिरी तक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले, 91mobiles ने टिप्सटर सुधांशु अंबहोरे के साथ मिलकर स्मार्ट 9 एचडी का लीक फोटो शेयर किया है। इससे फोन का डिजाइन और अन्य डिटेल से पर्दा उठ गया है। यहां हम फोन की अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। 

Infinix Smart 9 HD 
लीक फोटो में स्मार्ट 9 एचडी को कोरल गोल्ड और मिंट ग्रीन एडिशन में दिखाया गया है। डिवाइस नियो टाइटेनियम और मेटैलिक ब्लैक शेड्स में भी उपलब्ध होने की संभावना है। डिवाइस में मल्टी-लेयर ग्लास बैक और कलर-माच्ड फ्रेम होने की उम्मीद है। इसे इस कीमत के सेगमेंट में सबसे टिकाऊ फोन माना जा रहा है।

ये भी पढ़े-ः Samsung Unpacked Event आज: Galaxy S25 सीरीज़ और AI-पावर्ड One UI 7 करेगा डेब्यू, कितनी होगी कीमत? जानें डिटेल

Infinix Smart 9 HD: लॉन्च टाइमफ्रेम और कीमत (संभावित) 
इंफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी के फीचर्स पहले ही अफ्रीका में लॉन्च के दौरान सामने आ चुके हैं, जिसकी कीमत $90 (लगभग 7,790 रुपए) है। भारत में इसके लॉन्च के लिए कीमत की जानकारी अभी तक नहीं आई है, लेकिन इसे 28 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
Infinix Smart 9 HD की खूबियां 

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 60Hz/90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलियो ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होगा।
  • रैम और स्टोरेज: 3GB/4GB LPDDR4X रैम, जिसे वर्चुअल मेमोरी के साथ 6GB/8GB तक बढ़ाया जा सकता है। 64GB इंटरनल स्टोरेज, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी: 5,000mAh बैटरी, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • सॉफ्टवेयर: Android 14 (Go Edition) पर चलता है।
  • कैमरा:फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो  f/1.85 अपर्चर, ऑटोफोकस, ड्यूल फ्लैश और 5M LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो f/2.0 अपर्चर और फ्रंट फ्लैश से लैस होगा। 

ये भी पढ़े-ः iQOO Neo 10R: 50MP कैमरा,12GB रैम और 6400mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च; देखें कीमत-लॉन्च टाइमफ्रेम

अन्य फीचर्स:
DTS-पावर्ड ड्यूल स्पीकर्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 स्प्लैश रेजिस्टेंस, ड्यूल सिम सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक की भी सुविधा मिलेगी। 

Similar News