Logo
Infinix Zero Flip 5G Launch Soon India: इंफिनिक्स जल्द ही भारतीय बाजार में अपना पहला फोल्डेबल फोन- Infinix Zero Flip 5G को लॉन्च करेगा। यह डिवाइस ₹50,000 से ₹55,000 के बीच कीमत पर उपलब्ध होगा।

Infinix Zero Flip 5G Launch Soon India: Infinix अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन- Infinix Zero Flip 5G को भारत में जल्द लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन ₹50,000 से ₹55,000 के बीच की कीमत में उपलब्ध होगा। Paras Guglani ने इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। तो आइए जानते हैं।

Infinix Zero Flip 5G के स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स Zero Flip 5G में 6.9-इंच का फुल HD+ LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही, इसमें 3.64-इंच का कवर डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इस फोन का डिजाइन स्लिम क्लैमशेल-स्टाइल में होगा, जो ओपन होने पर 7.64mm का हो जाएगा और बंद होने पर 16.04mm मोटा हो जाएगा।

कैमरे की बात करें तो Infinix Zero Flip 5G में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। बाहरी डिस्प्ले में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। जबकि, इंटरनल स्क्रीन में 50MP का सेल्फी कैमरा होगा, जो फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e 25 सितंबर को होगा लॉन्च, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर के बारे में जानें, कीमत होगी इतनी

इस आगामी फोल्डेबल फोन में 6nm MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट होगा, जो 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस 4,720mAh की बैटरी से लैस होगा और इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह फोल्डेबल फोन Android 14 पर चलेगा, जिसमें Infinix का कस्टम XOS 14.5 स्किन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, और GPS जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 की जल्द हो सकती है एंट्री, जानें फीचर्स-कीमत

Infinix Zero Flip 5G की कीमत
इंफिनिक्स Zero Flip 5G दो खूबसूरत कलर्स ऑप्शन: ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत ₹50,000 से ₹55,000 के बीच हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च होने के बाद Infinix Zero Flip 5G भारत में Motorola Razr 50 और Tecno Phantom V Flip 5G जैसे फोल्डेबल फोन को टक्कर देगा।

5379487