Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50 Comparison: इंफिनिक्स ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को भारत में अफना पहला फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip को लॉन्च किया। यह फ्लिप फोन मोटोरोला के Razr 50 फोल्डेबल फोन के समान डिजाइन के साथ आता है। हालांकि, दोनों फ्लिप फोन में काफी भिन्नताएं भी हैं। ऐसे में हम इस आर्टिकल में इन दोनों डिवाइस के Comparison के लेकर आए हैं। अगर आप एक नया मुड़ने वाला फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारा ये कंपैरिजन जरूर पढ़ें। जिससे आपको एक बेस्ट फ्लिप फोन खरीदने में सहायता मिलेगी। तो आइए सबकुछ जानते हैं।

Infinix ZERO Flip 5G vs Motorola Razr 50 Specifications

Infinix ZERO Flip 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इंटरनल डिस्प्ले:
 इस फोन में 6.9 इंच का 120Hz LTPO AMOLED इंटरनल डिस्प्ले है, जो 1080 x 2640 पिक्सल रेजोल्यूशन, 2160Hz PWM डिमिंग और 100% P3 कलर गैमट के साथ आते हैं।
एक्सटर्नल डिस्प्ले: बाहरी डिस्प्ले 3.64 इंच की है, जो एक AMOLED पैनल है और इसमें 1056 x 1066 पिक्सल रेजोल्यूशन है।
प्रोसेसर: इसमें ऑक्टा कोर Dimensity 8020 6nm प्रोसेसर है, जिसे Mali-G77 MC9 GPU के साथ जोड़ा गया है।
रैम और स्टोरेज: यह डिवाइस सिंगल 16GB (8GB एक्सटेंडेड रैम) और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा: इसमें 50MP (मेन) + 50MP (अल्ट्रा-वाइड) डुअल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा है।
ऑडियो: डुअल स्पीकर्स, JBL ऑडियो ट्यूनिंग, Hi-Res ऑडियो सपोर्ट।
बैटरी: इसमें 4720mAh की बैटरी है, जो 70W अल्ट्रा वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
सॉफ्टवेयर: यह फोन XOS 14.5 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन्स
इंटरनल डिस्प्ले:
इस फोन में 6.9 इंच FlexView FHD+ pOLED LTPO इंनर डिस्प्ले है, जो 2640×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
एक्सटर्नल डिस्प्ले: इसमें 1066 x 1056 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 3.6 इंच का pOLED डिस्प्ले है।
प्रोसेसर: ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300X 4nm प्रोसेसर है, जो Mali-G615 MC2 GPU के साथ जुड़ा है।
रैम और स्टोरेज: 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज।
कैमरा: 50MP मेन कैमरा (OIS सपोर्ट), 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा।
ऑडियो: डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टेरियो स्पीकर्स।
बैटरी: फोन में 4200mAh की बैटरी है, जो 33W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14 के साथ 3 साल के OS अपडेट्स।

Infinix ZERO Flip 5G vs Motorola Razr 50: कीमत
भारत में Infinix ZERO Flip 5G की कीमत 49,999 रुपए रखी गई है, जो सिंगल 8GB+512GB वेरिएंट के लिए है। दूसरी ओर, Motorola Razr 50 की कीमत 64,999 रुपए है, जिसमें सिंगल 8GB+256GB वेरिएंट मिलता है। हालांकि, ऑफर्स का लाभ लेकर Motorola Razr 50 को 50 हजार रुपए के आसपास की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Infinix ZERO Flip 5G vs Motorola Razr 50: दोनों फोन में अंतर

फीचर्स Infinix ZERO Flip 5G Motorola Razr 50
डिस्प्ले (इंटरनल) 6.9 इंच AMOLED, 120Hz 6.9 इंच pOLED, 120Hz
डिस्प्ले (एक्सटर्नल) 3.64 इंच AMOLED, 1056x1066 3.6 इंच pOLED, 1066x1056
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8020 MediaTek Dimensity 7300X
रैम 8GB 8GB
स्टोरेज 512GB UFS 3.1 256GB UFS 2.2
कैमरा 50MP+50MP (रियर), 50MP (फ्रंट) 50MP+13MP (रियर), 32MP (फ्रंट)
बैटरी 4720mAh, 70W चार्जिंग 4200mAh, 33W चार्जिंग + 15W वायरलेस चार्जिंग
ऑडियो JBL ट्यूनिंग, डुअल स्पीकर्स डॉल्बी एटमॉस, स्टेरियो स्पीकर्स
कीमत ₹49,999 ₹64,999

Infinix ZERO Flip 5G vs Motorola Razr 50: किसे खरीदें?
अगर आप एक किफायती फोल्डेबल फोन की तलाश में हैं, जिसमें दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, और ज्यादा स्टोरेज हो, तो Infinix ZERO Flip 5G आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत कम है और इसमें आपको 70W फास्ट चार्जिंग जैसी शानदार सुविधाएं भी मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro 10 हजार रुपए छूट के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध, देखें फीचर्स

वहीं, अगर आप एक प्रीमियम ब्रांड के फोन पर ज्यादा भरोसा करते हैं और बेहतर कैमरा और डिस्प्ले क्वालिटी चाहते हैं, तो Motorola Razr 50 के साथ जा सकते हैं। यह वाटर रेसिस्टेंट और वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है, जो इसे अन्य फोन्स से अलग बनाता है।