Infinix ZeroBook Ultra AI Laptop: इंफिनिक्स ने ZenBook 13 के लॉन्च के लगभग एक साल बाद अब भारतीय बाजार में ZeroBook Ultra लैपटॉप को लॉन्च किया है। Ultra मॉडल एक AI-पावर्ड PC है जिसे यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix ZeroBook Ultra AI Laptop: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इंफिनिक्स के इस अल्ट्रा लैपटॉप में 16.9mm की अल्ट्रा-स्लिम फुल मेटल बॉडी है जिसमें 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है, जो 100% sRGB कलर गैमट और 400 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें मीटियोराइट फेज डिजाइन और थ्री-क्लास एडजस्टेबल ओवर-बूस्ट स्विच (ECO, BAL और ओवरबूस्ट मोड) शामिल हैं।
लैपटॉप Intel Core Ultra 5/7/9 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 32GB तक LPDDR5x RAM और डुअल SSD स्लॉट के साथ 1TB तक SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह प्रोसेसर एआई पर बेस्ड कामों को करने के लिए इंटेल AI बूस्ट न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट्स (NPU) के साथ आता है।
इसमें 1080p रेजोल्यूशन पर स्मूथ 60 fps गेमिंग के लिए Intel Arc ग्राफिक्स हैं, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह Intel Iris Xe ग्राफिक्स से दोगुना बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करता है।
थर्मल मैनेजमेंट के लिए, इन्फिनिक्स जीरोबुक अल्ट्रा में ICE Storm 2.0 डुअल फैन कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें डुअल 65mm फैन और 79 ब्लेड हैं। यह विंडोज 11 के साथ आता है जिसमें कोपायलट है।
यह भी पढ़ेंः OPPO A3x फोन Geekbench, NBTC और FCC सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च
इस लैपटॉप में दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6E का सपोर्ट मिलता है।
13 घंटे तक देख सकेंगे वीडियो
इंफिनिक्स जीरोबुक अल्ट्रा की एक और सबसे बड़ी खासियते इसकी बैटरी बैकअप प्रदान करने की क्षमता है। कंपनी ने इस लैपटॉप में 70Wh की बैटरी दे रही है जो 100W एडॉप्टर के जरिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप को लेकर ब्रांड ने दावा किया है कि यह 13 घंटे तक 1080p वीडियो प्लेबैक या 10 घंटे तक वेब ब्राउजिंग टाइम प्रदान करती है।
Infinix ZeroBook Ultra AI Laptop: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इन्फिनिक्स जीरोबुक अल्ट्रा लैपटॉप को भारत में 59,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा 5 प्रोसेसर वाले मॉडल की प्राइस है। इसके कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 69,990 रुपए और कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 84,990 रुपए रखी गई है। यह 10 जुलाई से Flipkart के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
हालांकि, इच्छुक ग्राहक फ्लिपकार्ट द्वार दिए जा रहे ऑफर्स का लाभ लेकर इंफिनिक्स के पावरफुल गेमिंग लैपटॉप को और भी कम दाम में खरीद सकते हैं। प्लेटफॉर्म HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 2,000 रुपए तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा ग्राहक 28,000 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं। आप चाहें तो इस लैपटॉप को 2,813 रुपए प्रति माह की शुरुआती ईएमआई ऑप्शन पर भी अपना बना सकते हैं।