Innocn launched new curved ultrawide monitor: चीन की एक लोकप्रिय डिस्प्ले टेक कंपनी इनोकन ने अपना नया 34G1R कर्व्ड अल्ट्रावाइड मॉनिटर लॉन्च किया है, जिसमें गेमर्स के लिए आदर्श 34 इंच का डिस्प्ले मिलता है। मॉनिटर में WQHD (3440 x 1440) रिज़ॉल्यूशन VA पैनल है, जिसमें इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डीप 1000R कर्वेचर है।
Innocn’s 34G1R curved ultrawide monitor की विशेषताएं
गेमर्स को स्मूथ विजुअल के लिए 165Hz रिफ्रेश रेट और डीप ब्लैक और वाइब्रेंट कलर्स के लिए 4000:1 कंट्रास्ट रेशियो पसंद आएगा। इसके अलावा, HDR400 सपोर्ट हाई डायनेमिक रेंज कंटेंट के साथ कम्पैटिबिलिटी सुनिश्चित करता है। कलर एक्यूरेसी को DeltaE < 2 पर रेट किया गया है, जो बॉक्स से बाहर अच्छे कलर रिप्रोडक्शन का सुझाव देता है।
डिस्प्ले के अलावा, 34G1R कुछ परफॉर्मेंस विशेषताएं प्रदान करता है। मॉनिटर बेस में 15W वायरलेस चार्जर इन्टीग्रेटेड है, जो आपके डिवाइस को गेम खेलते समय चालू रखने के लिए एकदम सही है। इसमें 90W USB-C रिवर्स पावर सप्लाई भी है, जिससे आप अपने लैपटॉप को सीधे मॉनिटर से चार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- Samsung ViewFinity S8 मॉनिटर लॉन्च: दो स्क्रीन साइज के साथ मिलेंगे ढेरों कनेक्टिवी ऑप्शन; जानें कीमत-फीचर
यह मॉनिटर बिल्ट-इन USB हब के साथ कई अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करता है। और एक लिफ्टिंग और रोटेटिंग ब्रैकेट आपकी पसंद के अनुसार एर्गोनोमिक एडजस्टमेंट की अनुमति देता है।
Innocn’s 34G1R curved ultrawide monitor की कीमत
Innocn ने अपने लेटेस्ट मॉनिचर 34G1R को 3,999 युआन (लगभग 46,001 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किया है। बता दें, ब्रांड ने फिलहाल इस डिवाइस को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस मॉनिटर को भारत समेत अन्य मार्केट में पेश करेगी।
ये भी पढ़ेः- Xiaomi 14 CIVI: डुअल कलर डिजाइन के साथ शाओमी का नया फोन जल्द होगा लॉन्च; ब्रांड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया टीजर